[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत अखोरा खुर्द गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को अखोरा खुर्द व सोनगरा के बीच खेला गया। फाइनल के कड़े मुकाबले में अखोरा खुर्द तीन गोल से विजयी रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने विजेता टीम को 25 हज़ार व उपविजेता टीम को 15 हज़ार रुपए व ट्राफी प्रदान की। वही संसदीय सचिव ने गांव के बुजुर्गों को सिर पर तौलिया बांधकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि चिंतामणि महाराज ने कहा कि खेल से जहां शरीर का विकास होता है। वहीं इससे मनोरंजन के साथ प्रेम की भावना विकसित होती है। कहा कि जीत और हार जिंदगी का अहम हिस्सा है। आज जीतने वाला कल हार और आज हारने वाला कल जीत भी सकता है। विजेता खिलाड़ियों को और कड़ी मेहनत कर आगे की मंजिल को छूने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं जीत से वंचित खिलाड़ियों को ज्यादा अभ्यास कर हाथ से खोई हुई जीत को पाने के लिए संकल्प लेना चाहिए। फुटबॉल टूर्नामेंट मैच 6 अक्टूबर को प्रारंभ हुआ था खेल में 32 टीम ने भाग लिया था।
इस दौरान व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नीलेश जायसवाल, राजा मिश्रा, अजीत कुमार, राजधन यादव, जलेश्वर यादव, रामप्रसाद आदि खिलाड़ीगण उपस्थित थे।