[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
छत्तीसगढ़।उत्तरप्रदेश से आ रही यात्री बस छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा- मरवाही में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। जिनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं गौरेला-पेंड्रा – मरवाही में एक और हादसा हुआ है। उस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया गया कि ये हादसा पिकअप वाहन के पलटने से हुआ है।उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से बास सुबह बिलासपुर की ओर जा रही थी। सभी यात्री बिलासपुर लौट रहे थे। इस दौरान बस बंजारी घाट के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
जिससे 6 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत आस-पास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। इसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं खबर मिलने पर गौरेला पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी। हादसे में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इधर, जिले के ही पसान थाना क्षेत्र के कुम्हारीसानी गांव के पास बारात से लौट रही पिकअप गाड़ी भी पलट गई। यह गाड़ी शादी का सामान लोडकर वापस लौट रही थी। जो कुम्हारीसानी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। राहत ये की बात ये रही कि गाड़ी में ज्यादा लोग नहीं थे। यही वजह रह कि इस हादसे में 2 ही लोग घायल हुए हैं। इनका इलाज भी अस्पताल में जारी है। फिलहाल दोनों ही घटना में घायल लोगों के नाम सामने नहीं आ सके हैं।