बलरामपुर।बलरामपुर जिले के कुसमी थाना अंतर्गत सेवानिवृत्त शिक्षक सहित दो घरों से एलईडी टीवी, लैपटॉप, मोबाइल, पैसा चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी ने प्रेसवार्ता के बताया कि कुसमी निवासी 28 वर्षीय आशीष मिंज पिता कस्टू मिंज थाना पहुंच केस दर्ज कराया कि घर से अज्ञात चोर ने एलईडी टीवी सहित 71 हज़ार रुपए के सामग्री चोरी फ़रार हो गया है। दूसरा कुसमी निवासी 65 वर्षीय बुधन राम पिता हेमना राम सेवानिवृत्त शिक्षक के घर मोबाइल व 1 लाख 20 हजार रुपए अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर चोर की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुसमी निवासी 21 वर्षीय साकिर अंसारी उर्फ छोटू पिता सतार अंसारी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना कबूल किया। चोर ने पुलिस को बताया कि चोरी कर अम्बिकापुर, कोलकत्ता सोनागाझी जाकर अय्यासी में पैसा खर्च किया एवं मोबाइल को कलकत्ता जाते समय रास्ते में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से एलईडी टीवी दो नग, लैपटॉप 1 नग, एडाफ्टर चार्ज 1 नग, की बोर्ड 1 नग, रिसीवर 1 नग कुल 71000 रुपए का सामग्री ज़ब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। कार्रवाई के दौरान एसडीओपी रितेश चौधरी, थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा, उपनिरीक्षक कोमल तिग्गा, प्रकाश तिर्की, दीपक बड़ा, ओम प्रकाश पैकरा, संजय साहू आदि उपस्थित थे।