[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फार्मासिस्ट पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। एसबीआई आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in परपर उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे जरूरी डिटेल्स एंटर करके अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, चाहें तो अभ्यर्थियों के लिए नीचे दिए गए आसान और डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।
SBI Result 2021: रिजल्ट की जांच करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
फार्मासिस्ट नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-sbi.co.in पर जाएं।अब करियर टैब पर क्लिक करें। इसके बाद, उम्मीदवारों को करंट ओपनिंग टैब पर क्लिक करना चाहिए।उम्मीदवारों को अब उस अधिसूचना पर क्लिक करना चाहिए जो कहता है,
“”RECRUITMENT OF PHARMACIST IN CLERICAL CADRE (Final Result Announced)।
“अब एक नया पीडीएफ खुलेगा।पीडीएफ में उम्मीदवारों के एसएसआर नंबर, एप्लाइड स्टेट, रीजन नंबर और रोल नंबर शामिल होंगे।उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ की एक प्रति अपने पास रखें भारतीय स्टेट बैंक ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर परिणाम जारी किया है। यह दोनों परीक्षाएं COVID-19 के उचित दिशानिर्देशों के साथ आयोजित की गई थी। फार्मासिस्ट के पद के लिए लिखित परीक्षा 13 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी। इसके बाद, एसबीआई द्वारा 24 और 25 नवंबर, 2021 को पद के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया था। वहीं परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई थी। साक्षात्कार के दौर में कुल 519 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। SBI ने सेंट्रल रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन डिपार्टमेंट, मुंबई के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं इस पद के लिए आंध्र प्रदेश, असम, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और अन्य राज्य जैसे विभिन्न सर्किलों के लिए पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई।