[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोरोना के नए वैरिएंट ने भी सबकी चिंता बढ़ाई हुई है। ओमिक्रोन के मामले भी हर दिन के साथ बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन ने सबसे अधिक महाराष्ट्र और दिल्ली को प्रभावित किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 653 और 464 मामले हैं। वहीं, बताया गया कि ओमिक्रोन के अब तक सामने आए 2,135 मरीजों में से 828 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद केरल में स्थिति खराब है। जहां 185 केस दर्ज हो चुके हैं। फिर राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, हरियाणा, ओडिशा में सबसे अधिक मामले हैं। इस साल देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में चुनाव भी होने है और वहां भी ओमिक्रोन के 31 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में भी इस वैरिएंट के मामले दर्ज हुए हैं।