[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के ग्राम अमंडा प्राथमिक पाठ शाला कक्षा दूसरी के छात्र सात वर्षीय दोपहर मध्यान भोजन के दौरान कुएं में डूबने से मौत हो गई। मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे, तहसीलदार भागीरथी खांडे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जयगोविंद तिवारी पहुंचकर छात्र के लाश को कुएं से बाहर निकलवा कर पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया। छात्र कुएं में कैसे गिरा इसका स्पष्ट नहीं हो पाया है। एक ओर सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए है। एक तो कोविड-19 के कारण स्कूल काफी दिनों तक बंद पड़ा हुआ था। शिक्षक सरकार से घर बैठे वेतन पाते रहे आज वही सहायक शिक्षक स्कूल खुलने के बाद अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार मय होता नज़र आ रहा है। आपको बता दे बलरामपुर जिले में ऐसे भी शिक्षक है जिन्हें अंग्रेजी में जनवरी से दिसंबर और सोमवार से शनिवार लिखने नहीं आता आज भी बलरामपुर जिले में भगोड़े शिक्षकों कभी नहीं है।