[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर. बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत विगत दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर जंगली भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही दूसरे व्यक्ति का इलाज वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में जारी है।जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर शाम करीब 4 बजे ग्राम पंचायत कोटी निवासी शिरोमणि सिंह अपने मवेशियों को चरा रहा था। इसी दौरान झाड़ियों के बीच से चार जंगली भालुओ के दल में से एक ने उस पर हमला कर दिया। पहले ही हमले में शिरोमणि के तीन पालतू कुत्तों ने भालू ऊपर हमला कर उसे बचा लिया लेकिन उसका पैर बुरी तरीके से जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे वाड्रफनगर सिविल अस्पताल इलाज हेतु लाया गया। 19 अक्टूबर को ग्राम पंचायत बुढाडाड़ निवासी राजपाल उम्र 70 वर्ष अपने कुछ साथियों के साथ जंगल में मवेशी चरा रहा था। इसी बीच जंगली भालू उसके ऊपर हमला कर दिया हमले के बाद उसके साथी वहां से जान बचाते भाग निकले लेकिन राजपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।सूचना के लगभग 6 घंटे बाद परिजन व वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आज वाड्रफनगर सिविल अस्पताल लाया गया है।