[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली, एजेंसी। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को कोरोना के 3194 नए मामले सामने आए। संक्रमण दर बढ़कर 4.59 फीसद हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत हो गई जबकि 1156 लोग स्वस्थ हुए। दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव मामले अब 8,397 हो गए हैं। जिनमें से 307 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 94 मरीजों को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है जबकि चार मरीज वेटिंलेटर पर हैं।इससे पहले शनिवार को कोरोना के 2716 नए मामले सामने आए थे। जो पिछले साढ़े सात माह में सबसे अधिक है। इससे पहले पिछले साल 21 मई को कोरोना के 3009 मामले आए थे। तब संक्रमण दर 4.76 प्रतिशत थी। एक दिन पहले दिल्ली में कोरोना के 1796 मामले आए थे। दिल्ली में पिछले माह पांच दिसंबर को ओमिक्रोन का पहला मामला आया था। तब संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत थी।
दिल्ली में आए ओमिक्रोन के 31 नए मामले
वहीं, दिल्ली में शनिवार को ओमिक्रोन के 31 नए मामले आए। इस वजह से ओमिक्रोन के कुल मामले 351 हो गए हैं। जिसमें से 57 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि, अब कोरोना के हर मरीजों की जीनोम सिक्वें¨सग नहीं हो रही है। वहीं यह बात भी स्पष्ट हो चुकी है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे 54 फीसद से अधिक मरीज ओमिक्रोन से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में दिल्ली में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा हो सकती है।
पिछले सात दिनों में इस तरह बढ़ा कोरोना
तारीख मामले संक्रमण दर (प्रतिशत में)
एक जनवरी 2716 3.64
31 दिसंबर 1796 2.44
30 दिसंबर 1313 1.73
29 दिसंबर 923 1.29
28 दिसंबर 496 0.89
27 दिसंबर 331 0.68
26 दिसंबर 290 0.55
नोएडा और गाजियाबाद में भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
वहीं, दिल्ली से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को गाजियाबाद में कोरोना के 93 नए मामले सामने आए। वहीं गौतमबुद्धनगर में 117 कोरोना मरीज मिले। यूपी के दोनों जिलों में कोरोना के मामले रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश हैं।