[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब बढ़ने लगी है। कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को कोरोना के 7,974 नए मामले सामने आए हैं। बीते एक हफ्ते में ये कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। राहत की बात रही कि बीते 24 घंटे में 7,948 मरीज ठीक भी हुए हैं। हालांकि, इस दौरान 343 लोगों की मौत भी हुई है।
नए मामलों के साथ ही देश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढकर 87,245 हो गई है। साथ ही कोरोना से अब तक 3 करोड़ 41 लाख 54 हजार 879 ठीक हो चुके हैं. वही, कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 4 लाख 76 हजार 478 हो गई है।
एक हफ्ते में सबसे ज्यादा मामले
गौरतलब है बीते एक हफ्ते में कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। इससे पहले 9 दिसंबर को कोरोना के 8402 मामले सामने आए थे। इसके अगले दिन यानि 10 दिसंबर को कोरोना के 7990 नए मामले सामने आए थे. वही, 11 दिसंबर को 7877, 12 दिसंबर को 7350, 13 दिसंबर को 5784 और 14 दिसंबर को 6984 मामले सामने आए थे।
ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 73 हुए
वही, ओमिक्रोन भी अलग-अलग राज्यों में अपने पैर पसार रहा है। देश के 11 राज्यों में ओमिक्रोन के 73 मामले सामने आ चुके हैं। बुधवार को केरल और महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वैरिएंट के चार-चार नए मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में 32 मामले, राजस्थान में 17, दिल्ली में 6, केरल में 5, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, तेलंगाना में 2, आंध्र प्रदेश में 1, तमिलनाडू में 1, चंडीगढ़ में 1 और पश्चिम बंगाल में 1 केस मिला है।