[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत चार साल से मारपीट बलवा एक्ट के मामले फरार चल रहे सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि राजपुर थाना अंर्तगत बदौली महुआपारा निवासी 22 वर्षीय मोटू उर्फ जनेवधारी पिता रामरतन गोड़, ग्राम बदौली बैगापारा निवासी 22 वर्षीय छोटू उर्फ जगसाय पिता रामदेव गोड़, ग्राम छेरमुंडा घुईपारा निवासी धौरपुर 23 वर्षीय धन्नू राम पिता रामगोड़, ग्राम करौली डाँड़पारा धौरपुर निवासी केदार पिता रविंद्र गोड़, ग्राम बदौली बचानपारा निवासी 23 वर्षीय पिंटू उर्फ प्रेमसाय पिता दलसाय गोड़, ग्राम पहाड़खड़ुआ राजपुर निवासी 45 वर्षीय बंधन कोरवा पिता बौढरो कोरवा, ग्राम कौडू घोरगड़ी सवारी निवासी 35 वर्षीय नारायण यादव पिता शिव प्रसाद यादव सन 2018 से मारपीट, बलवा एक्ट के मामले में चार साल से फरार चल रहे थे। न्यायालय ने मामले को लेकर वारंट जारी किया था जिसमें वे फरार चल रहे थे। वारंट के आधार पर पुलिस ने सभी के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक नीलमणि कुजूर, श्याम लाल भगत, पंकज पोर्ते, पवन सिंह, नरेंद्र कश्यप, विजय सिंह मौजूद थे।