[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
छत्तीसगढ़।बिलासपुर के अरपा नदी चेकडैम में अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पानी में तैरते शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस को शक है कि अधेड़ ने पानी में कूद कर आत्महत्या की होगी। पुलिस उसकी पहचान नहीं कर पाई है। जिले के सभी थानों के साथ ही पड़ोसी जिलों में उसकी तस्वीर भेजकर पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
तोरवा थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार को रविवार की सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि बरखदान स्थित चेकडैम में पानी के भीतर लाश दिख रही है। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान करने की कोशिश की गई। लेकिन, उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना पुलिस स्वर्णकार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शक है कि अधेड़ ने पानी में कूद कर आत्महत्या की होगी। लेकिन, उसके मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। परिजन नहीं मिलने पर शव को CIMS के मरच्यूरी में रखा गया है। सोमवार को उसका पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। काला पेंट, शर्ट और स्वेटर पहना था मृतक मृतक की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है। वह काले रंग का पेंट और शर्ट के साथ ही काले लाल रंग का स्वेटर पहना था। उसकी जेब से पर्स भी मिला है। लेकिन, पर्स में उसकी पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं थे। ऐसे में पुलिस आसपास के थानों व पड़ोसी जिलों से गुमइंसानों की जानकारी जुटा रही है। ताकि, उसकी पहचान हो सके।