बलरामपुर।बलरामपुर जिले के बरियों चौकी अंतर्गत दो घरों में चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।चौकी प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि 9 अक्टूबर को बरियों महादेवपारा निवासी सकुंतला देवी पति नरेश पटेल चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 अक्टूबर को अपनी बहु के साथ घर में सोई थी की रात्रि करीब ग्यारह बजे घर के आलमारी खोलने की आवाज आई थी। चोरों के भागने के बाद आलमारी चेक की तो उसमें रखा हुआ नगद 3 हज़ार 5 सौं रुपए नही थे। दूसरा मामला 10 अक्टूबर को बरियों मंदिरपारा निवासी रजनी भगत पति अभिराम भगत चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि थी कि 9 अक्टूबर को रात्रि करीब 8 बजे बरियों दुर्गा पूजा मंदिर में आरती में गई थी वहां से वापस आई तो घर में देखी कि चोरी हो गई है एवं ट्राली बैग में रखा हुआ नगद 3 हज़ार रुपए, एसबीआई.एटीएम, पेन कार्ड एवं ममता तिवारी के नगद 5 हजाए रुपए नोट में लाल रंग के पेन से नाना-नानी लिखा हुआ था जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने नगर में हो रहे सिलसिलेवार चोरी की वारदात की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर तत्काल चोरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर ग्राम बरियों निवासी 38 वर्षीय संजय गोंड़ पिता सिरजन को चौकी लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
कार्रवाई के दौरा चौकी प्रभारी रजनीश सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक, जुगन साय पैकरा, बबलू बेक, काशीराम भगत, नागेन्द्र पाण्डेय, रिंकू गुप्ता, प्रदीप यादव, नेतराम पैकरा, हीराचंद भास्कर आदि उपस्थित थे।