[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे होने के बाद अब एक नई चर्चा शुरू हो चुकी है। प्रदेश में मंत्री मंडल में बदलाव हो सकता है ऐसी बातें सामने आ रही हैं। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बदलाव का संकेत देकर चर्चा को पुख्ता कर दिया है। सोमवार की दोपहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो रहे थे, इससे पहले मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने मंत्रीमंडल में बदलाव को लेकर अहम बयान दिया है।मुख्यमंत्री ने कहा कल दिल्ली में कुछ महत्वपूर्ण बैठकें हैं, क्या सोनिया गांधी या राहुल गांधी से भी मिलेंगे, ये पूछे जाने पर भूपेश बघेल बोले- ये तो मुझे कल ही पता लगेगा। क्या मंत्रीमंडल में बदलाव की बात होगी इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने इंकार नहीं किया वो बोले अब अपॉइंटमेंट मिले तो बात होगी। इससे पहले बीते शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि यदि हाईकमान चाहेगा, तो मंत्रिमंडल में बदलाव होगा। दिल्ली के बाद दो दिनों के लिए मुख्यमंत्री बघेल यूपी भी जाएंगे वहां लखनऊ और लखीमपुर खिरी में भी चुनाव संबंधी दौरे तय हैं।
निकाय चुनाव प्रचार के दौरान डॉ. रमन सिंह ने कहा था कि वो अफसरों के नाम लिख रहे हैं। जो भाजपा के कार्यकर्ताओं को परेशान करेगा उनका हिसाब करेंगे। इस धमकी भरे बयान को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा हार के डर से खीज में है, इसलिए डॉ रमन सिंह ऐसी बातें कर रहे हैं। रमन सिंह धमकाने लगे हैं, यह उनका असली चेहरा है जो सामने आया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!