[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर पतरातू डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताओं में भी डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पतरातू जिला बलरामपुर का नाम रोशन किया है।चार होनहार विद्यार्थियों का चयन सत्र 2021- 22 में राष्ट्रीय स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड के लिए चयन किया गया है।चयनित छात्र आर्यन कुशवाहा ने कक्षा दसवीं से “बहुउद्देशीय भट्टी ” बनाकर अपना नाम राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज किया, वहीं कक्षा दसवीं से विवेक सालेम मिंज ने ” दुर्घटना की रोकथाम ” के लिए परियोजना कार्य किया एवं कक्षा दसवीं से ही छात्रा आर्या कात्यानी पटेल ने ” अच्छी कारें ” के विषय पर परियोजना कार्य तैयार किया, कक्षा दसवीं से ही कार्तिक भगत ने भी “सेल्फ चार्जिंग विद्युत वाहन ” विषय पर कार्य किया। इस तरह डीएवी पतरातू स्कूल के इन चारों छात्र छात्राओं ने स्नातकोत्तर शिक्षक अमित जायसवाल एवं शिक्षक ऋषि कुमार के मार्गदर्शन में अपनी-अपनी परियोजना कार्य में सफल होकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना- अपना नाम दर्ज कराया।संस्था प्रमुख द्वारा शुभकामनाएं विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने डीएवी मुख्यमंत्री स्कूल पतरातु के छात्र-छात्राओं के हित में देश-विदेश अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए कामना करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से चयनित छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता व शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।