बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पतरापारा, सेवारी व दुप्पी में मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना नरवा के तहत वन विभाग ने करीब एक करोड़ रुपए की लागत से एक तालाब और दो बांध का निर्माण कराया था। तालाब और बांध से 27 किसान पानी सिंचाई कर करीब 15 हेक्टेयर भूमि पर फसल लगाकर करीब 80 लाख रुपए कमाए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजन नरवा के तहत वन विभाग ने ग्राम पतरापारा के बाघमाड़ा में 2019-20 में तालाब निर्माण कराया था। तालाब से मनीलाल, रामसाय, मोहर साय, अधनु, दुहन, मुन्ना, सुखन, रोहना, गोवर्धन, चंदन, सुखदेव, शिवनाथ। ग्राम सेवारी के पकड़ीखाड़ में 2019-20 में बांध निर्माण कराया था। बांध से कृष्णा, लोहरा, बुलु कुजुर, धनेश्वरी, जगसाय, मुंशी, अर्जुन, सोभनाथ, भौला, ललित कुमार व ग्राम दुप्पी के डेमूडांड़ में 2018-19 में बांध निर्माण कराया था। बांध से धनसाय, रामजन्म, अचंभित, जोखू शामिल है। तीन गांवों के 27 किसानों ने तालाब और बांध से पानी सिंचाई कर करीब 15 हेक्टेयर में फ़सल लगाकर करीब 80 लाख रुपए कमाए है।
वर्जन
मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नरवा के तहत सन 2018 से 20 तक एक तालाब और दो बांध निर्माण कराया गया था। तालाब और बांध से तीव गांवों के 27 किसानों ने पानी सिंचाई कर करीब 15 हेक्टेयर में फसल लगाकर करीब 80 लाख रुपए कमाए है। किसानों की चेहरे में खुशी की लहर है।
अजय तिवारी, वन परिक्षेत्राधिकारी-राजपुर।