[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के कुसमी थाना अंतर्गतहरर्री नावाडीह, भूलसी, चैनपुर, भरतपुर, कोटली क्षेत्र ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत चल रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य करा रहे सरपंच, सचिव व ठेकेदार को अज्ञात हथियारबंद नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा रात्रि में आकर नक्सली होने की धमकी देकर 5 लाख रुपए लेवी मांगने का दबाव बनाते थे। पुलिस ने तीन नक्सलियों को दो बाइक, नक्सली साहित्य के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।


एसडीओपो रितेश चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 27 नवंबर की रात्रि करीब 10 से 12 बजे के बीच कुछ नकाबपोश हथियारबंद सरपंच, सचिव के घर ज़बरन घुस कर डराते धमकाते हुए कहने लगे कि हम लोग नक्सली संगठन से जुड़े नक्सली हैं हम लोगों को पता चला है कि तुम्हारे गांव में बहुत निर्माण कार्य हुआ है उसके एवज में हमारे नक्सली संगठन पार्टी एवं हमको 5 लाख रुपए दो नहीं तो तुम लोगों का घर व गाड़ी को जला देंगे और मार देंगे। सरपंच व सचिव जान के डर से पैसा देने के लिए 15 दिन का समय मांगा। नक्सली सरपंच व सचिव के घर में करीब 15 मिनट रुक कर मोबाइल नंबर लेकर पूछा कि तुम्हारे क्षेत्र में और कौन-कौन सरपंच, सचिव व  ठेकेदार निर्माण कार्य करा रहें है उसकी जानकारी दो उनसे भी नक्सलियों के लिए लेवी वसूलना है धमकी देकर चले गए। इसके बाद 16 दिसम्बर सरपंच व सचिव के पास मोबाइल पर नक्सलियों का फोन आया धमकी देते हुए बोला पैसे की व्यवस्था हुआ कि नहीं तब प्रार्थी बोला अभी पैसे की व्यवस्था नहीं हुई है तब नक्सलियों ने धमकी देते हुए कहा 23 दिसम्बर तक 5 लाख रुपए की व्यवस्था कर लेना नहीं तो तुम्हें मार कर तुम्हारी लाश को तुम्हारे गांव में फेंक देंगे। सरपंच- सचिव कुसमी थाना पहुंचकर नक्सलियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 452, 384, 506 भादवी, 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी व उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन डीके सिंह के मार्गदर्शन में नक्सलियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस नक्सलियों की तलाश में तीन-चार दिन से लगी हुई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुसमी निवासी राजेश सोनवानी पिता पिपरसाय सोनवानी (28), कुसमी हर्रई निवासी चंदन राम सोनवानी पिता कमल साय सोनवानी (33),व रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 3 निवासी अमर कुमार कुशवाहा पिता चतुर महतो (33), को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर नक्सली संगठन के लिए पैसा वसूलने की बात कबूल करते हुए अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल, नक्सल साहित्य, तलवार, गड़ासा, कंबल, टॉर्च ज़ब्त किया। तीनो नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।कार्रवाई के दौरान एसडीओपी रितेश चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन डीके सिंह,साइबर सेल निरीक्षक आरके साहू, आरक्षक राज कमल सैनी, प्रदीप साना, थाना प्रभारी प्रकाश राठौर, सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक रोशन लकड़ा,  प्रधान आरक्षक भगतराम गोरे, आरक्षक अभिषेक पटेल, कृष्णा साहू, जमुना बड़ा, संजय साहू, संजय कुजूर, संजय मारकंडे, कामेश्वर पैकरा, अमरलाल, शत्रुघ्न, सुमित कुजूर, बंशीधर, सविता यादव, बबीता भगत आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!