[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर-बलरामपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 343 खोडरो पुल क्षतिग्रस्त हुआ घंटो आवागमन बाधित रहा। मौके पर तहसीलदार व थाना प्रभारी पहुंचकर सड़क को वनवे कराया। इसके बाद आवागमन चालू हुआ।
अंबिकापुर रामानुजगंज नाका से रामानुजगंज तक 110 किमी सड़क, पुल, पुलिया का निर्माण सन 2014 में प्रति किमी करीब सवा करोड़ की लागत से कराया गया था। सड़क, पुल, पुलिया आज पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। सड़क आज गड्ढों में तब्दील हो चुका है आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क, पुल, पुलिया करोड़ो रुपए के लागत से पेंचवर्क व रिपेयरिंग भी कराया गया।
जर्जर खोडरो पुल के बारे में कई बार दैनिक समाचार पत्र व वेब पोर्टल में प्रकाशित की गई थी इसके बाद भी विभाग के अधिकारी व ठेकेदार सुध नहीं लिए। शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे खोडरो पुल क्षतिग्रस्त हो गया सड़क के दोनों साइड वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। मौके पर तहसीलदार सुरेश राय व थाना प्रभारी अखिलेश सिंह पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचकर सड़क को वनवे कराया इसके बाद आवागमन चालू हुआ।