[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
चंडीगढ़, एजेंसी। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू घिर गए हैं। पिछले साल दिसंबर में पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने सुल्तान लोधी में कांग्रेस उम्मीदवार नवतेज सिंह चीमा की चुनावी रैली में पंजाब पुलिस का मजाक उड़ाया था। इस बात को लेकर चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने सिद्धू के बयान का खंडन किया था। अब इस मामले में शुक्रवार को डीएसपी चंदेल ने नवजोत सिद्धू के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है।गत दिवस चंदेल ने चंडीगढ़ में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अमनइंदर सिंह की कोर्ट में सिद्धू के खिलाफ केस फाइल कर दिया है जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी। सिद्धू ने दो महीने पहले एक चुनावी रैली के कारण पंजाब पुलिस के खिलाफ विवादित बयान दिया था। जिस पर पिछले महीने डीएसपी चंदेल ने सिद्धू को लीगल नोटिस भी भेजा था और उन्हें माफी मांगने को कहा था, लेकिन सिद्धू की तरफ से नोटिस का कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने कोर्ट में केस फाइल कर दिया। चंदेल ने सिद्धू के खिलाफ मानहानि का केस चलाए जाने और उन पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। चंदेल की तरफ से एडवोकेट डा. सूर्यप्रकाश ने केस फाइल किया है।
मामले में इससे पहले दिलशेर सिंह चंदेल ने एक वीडियो भी जारी किया था। उसमें दिलशेर ने सिद्धू को चुनौती दी थी कि वह फोर्स को हटाकर घूमें, रिक्शावाला भी कहना नहीं मानेगा। दिलशेर चंदेल ने कहा कि हिंदुस्तान की फोर्स को शर्मनाक करने के लिए सिद्धू साहब का धन्यवाद। 18 दिसंबर को सुल्तानपुर लोधी में रैली के दौरान सिद्धू संबोधित कर रहे थे। इसी बीच साथ में खड़े विधायक नवतेज सिंह चीमा के कंधे पर हाथ रखकर सिद्धू ने कहा कि यह ये मुंडा देखो पिली जैकेट पाकर गाडर वरगा, थानेदार नूं खंगारा मारे ते ओ पैंट गिली कर दे… ठोको ताली। सिद्धू के इस बयान के बाद विवाद हो गया था। वीडियो जारी कर चंदेल ने कहा था कि सियासत के रंग में न डूबो इतना, कि वीरो की शहादत याद न आए जरा सा याद कर लो वायदे जुबां के, अगर आपको अपनी जुबां का कहा याद आए।