[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
सिवनी (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के जंगल में मवेशी चरा रही 16 वर्षीय एक किशोरी पर उसके पिता के सामने एक तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना सिवनी जिले में कान्हीवाड़ा वन परिक्षेत्र के पांडीवाड़ा गांव से लगे जंगल में शनिवार को दोपहर को हुई। कान्हीवाड़ा के प्रभारी रेंजर योगेश पटेल ने रविवार को ‘भाषा’ को बताया कि मृतका की पहचान रवीना यादव (16) के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि रवीना व उसके पिता जंगलू यादव पांडीवाड़ा गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर पहाड़ी क्षेत्र में मवेशी चराने गए थे। इसी दौरान तेंदुए ने रवीना पर हमला करके उसे दबोच लिया और पहाड़ी की ओर ले गया।पटेल ने बताया कि तेंदुए का पीछा कर डंडा पटककर जंगलू ने अपने बेटी को छुड़ाने की कोशिश की, तो तेंदुए ने उस पर भी हमला करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद किशोरी के शव को छोड़कर तेंदुआ जंगल लौट गया. तेंदुए ने किशोरी की गर्दन का पिछला कुछ हिस्सा खा लिया था। पटेल ने बताया कि मृतक के परिवार को 10 हजाए रुपये की तात्कालिक सहायता वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है. वहीं, चार लाख रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिहाज से प्रकरण तैयार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।