[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। रामानुजगंज सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर्व पर उमड़ने वाली जनसैलाब के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, एडिशनल एसपी सुनील कुमार नायक, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के साथ पूरे छठ घाट का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पूरे छठ घाट में 70 से अधिक पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई जा रही है वहीं दो अस्थाई रूप से पुलिस सहायता केंद्र खोले जायेंगे।
गौरतलब छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित रामानुजगंज में दशको से छठ पर्व की अद्भुत छटा देखने को मिलती है, छठ पर्व को लेकर पूरे नगर का माहौल भक्तिमय हो जाता है। इस बार छठ व्रत काफी संख्या में श्रद्धालु कर रहे हैं वहीं छठ व्रत को करने के लिए दूसरे प्रदेशों से एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से काफी संख्या में लोग रामानुजगंज पहुंचे हैं। कल अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ेगा इसके मद्देनजर आज सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, एडिशनल एसपी सुनील कुमार नायक, एसडीओपी एम के सूर्यवंशी ,नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल सीएमओ दीपक एक्का के साथ आज पूरे छठ घाट का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने घाटों पर लाइफ जैकेट के साथ नगर सेना के प्रशिक्षित जवानों को रहने के निर्देश दिए। श्री साहू ने कहा कि सरहद पर छठ में उमड़ने वाली भीड़ को मद्देनजर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी। उन्होंने कन्हर नदी के छठ घाट स्थल पर दो अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र बनाने के लिए दिए निर्देश दिए हैं।