[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
छत्तीसगढ़।छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पुलिस ने एक हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी को पास से पुलिस ने 24 कैरेट के 71 हीरे बरामद किए हैं। इनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी व्यापारी बनकर पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बहुमूल्य पत्थर बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस पर पुलिस की स्पेशल टीम व्यापारी बनकर धुरवागड़ी नाला के पास पहुंची। वहां पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूम रहा था। पुलिस ने खरीदार बनकर बातचीत शुरू की तो आरोपी ने अपना नाम जगमोहन नागेश बताया। साथ ही सफेद कागज में लिपटे 71 हीरे दिखाए।इस पर टीम ने उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पायलिखंड प्रतिबंधित क्षेत्र से हीरों की चोरी की थी। वह इसे बेचने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया। पुलिस ने उसके खिलाफ माइनिंग एक्ट में मामला केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।