[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर पुलिस ने 3 लाख रुपए की 50 पेटी अवैध शराब जब्त किया।अंधेरे का फायदा उठाकर चालक व मालिक फरार हो गए पुलिस तलाश में जुटी।
पुलिस ने बताया कि 21 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी 2064 में भारी मात्रा में अवैध शराब लोड़ कर ग्राम शासन जिला सिंगरौली एमपी से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही है। पिकअप वाहन रघुनाथनगर थाना पहुचते ही पुलिस देख वाहन चालक शासकीय वाहन को टक्कर मारते हुए फ़रार हो गया। पुलिस पीछे से पिकअप वाहन को पीछा कर ग्राम आसनडीह जंगल के पास घेराबंदी कर रोका मौके से पिकअप चालक व शराब मालिक अंधेर का फैदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने पिकअप से गोवा अंग्रेजी शराब 44 पेटी, मेकडावल नंबर 2 पेटी एवं मिरिंड़ा 4 पेटी कुल 50 पेटी, 450 लीटर जिसकी अनुमानित लागत 3 लाख 21 हजार 720 रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक व मालिक के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी कृष्णा पाटले, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र राय, सामुदान टोप्पो, आरक्षक संजय जायसवाल, सुरेन्द्र उईके, मनोज गुप्ता, हीरासाय अमन शंकर सोनी आदि उपस्थित थे।