[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर।छत्तीसगढ़ सरकार अब प्रदेश के हर जिले में हमर लैब के नाम से सरकारी पैथालाॅजी लैब शुरू करने जा रही हैं। इसी कड़ी में बलरामपुर जिले के राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को अतिथियों के हाथों फीता काटकर हमर लैब का शुभारंभ किया गया।जिनमें खून की 40 से 70 प्रकार के ब्लड टेस्ट हो जाएंगे और वह भी 50 रुपए से कम में। जिले की पहली हमर लैब में प्रयोग के तौर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने अपना टेस्ट कराया।


बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की ने बताया कि राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हमर लैब का शुभारंभ किया गया है। राजपुर विकासखंड के अंतर्गत 70 ग्राम पंचायतों के करीब सवा लाख आबादी को लाभ मिलेगा। इसके लिए जरूरी व एडवांस मशीनें लगाई गई हैं। पहले खून जांच के लिए लोगों को बड़े निजी अस्पताल या निजी लैब पर निर्भर रहना पड़ता था। अब इसका फायदा ये होगा कि ग्रामीण लोगों को भी जरूरी जांच के लिए शहर जाना नहीं पड़ेगा। निजी लैब व अस्पताल में इसके लिए जांच शुल्क 400 से 1200 रुपए है। लोगों को हमर लैब में जांच कराने पर केवल 50 रुपए से कम पैसा खर्च करना होगा।
इसलिए जरूरी है लैब
पीएचसी, सीएचसी से लेकर जिला व मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बिना लैब या डायग्नोस्टिक सेंटर के बीमारी का इलाज संभव नहीं है।उदाहरण के लिए किसी मरीज को बुखार है तो वर्तमान में कोरोना जांच अनिवार्य है। कोरोना कॉल के पहले बुखार के समय मलेरिया, डेंगू या पीलिया की जांच कराई जाती है। ताकि रिपोर्ट से पता चल सके कि मरीज की बीमारी क्या है, रिपोर्ट के आधार पर ही डाॅक्टर मरीज का इलाज शुरू करते हैं।

इस तरह हो रही जांच

हमर लैब में ब्लड ग्रुप, डायबिटीज, लिवर, किडनी, यूरीन के अलावा जापानी इंसेफेलाइटिस, हेपेटाइटिस ए, बी व सी, हिमेटोलॉजी, बायो केमेस्ट्री, माइक्रो बायोलॉजी, सेरोलॉजी समेत 90 जांच हो रही है। लोगों को निजी लैब जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें कोई भी व्यक्ति 50 रुपए से कम शुल्क में 70 प्रकार के ब्लड टेस्ट करवा सकेंगे। इससे लोगों को निजी लैब में जाने और खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश सोनी, पार्षद पूरनचंद जायसवाल, डोमनिक एक्का, बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की, डॉ. आलोक मिश्रा, डॉ. दीपक गुप्ता, मोनू सोनी, विनोद कश्यप, बृजेश वर्मा, रजनी तिवारी आदि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!