बलरामपुर। कलेक्टर कुंदन कुमार ने रविवार को जिला चिकित्सालय बलरामपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर विभिन्न वार्डों में भर्ती विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डो मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर कुंदन कुमार ने आत्मीयता के साथ उनकी बातें सुनी और उन्हें किसी भी प्रकार के बीमारी होने पर झाड़-फुंक नहीं करने तथा प्रशिक्षित चिकित्सक से ही इलाज कराने को कहा। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य चिकित्सों से मरीजों के बीमारी के बारे में जानकारी लेते हुए विशेष आवश्यकता पड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर रिफर करने को कहा। उन्होंने अस्पताल सलाहकार से अस्पताल परिसर का साफ-सफाई, मरीजों को देने वाले भोजन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के.त्रिपाठी, डॉ. एच.एस.मिश्रा उपस्थि थे।