बलरामपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेशमा बैरागी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है।कि जिले के ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता हेतु विशेष शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को विधिक जानकारियां दी जा रही हैं। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा के तत्वावधान में तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैनइंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच अभियान के तहत जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले भर में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरेशी के निर्देश पर 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक बलरामपुर जिले के सभी 06 तहसीलों में ग्रामीण क्षेत्रों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा गठित टीमों के पैनल अधिवक्ता पैरा लीगल वालंटियर के द्वारा विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक कानूनी मदद पहुंचाने और अंतिम व्यक्ति को न्याय मिले इस उद्देश्य बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर, कुसमी,राजपुर शंकरगढ़,बलरामपुर व रामचंद्रपुर में गठित ग्रामों में प्रतिदिन टीम पहुंचकर ग्राम वासियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अतिरिक्त अन्य कानूनी जानकारी नालसा के लीगल सर्विसेज नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 के अलावा विधिक सेवा योजना की जानकारी दे रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेशमा बैरागी ने बताया है कि उपरोक्त जानकारियों के अतिरिक्त 2 अक्टूबर को बलरामपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में 51 शिविर 3 अक्टूबर को 29, 4 अक्टूबर को 22 शिविर, 5 अक्टूबर को 32 शिविर,6 अक्टूबर को 28 शिविर, 7 अक्टूबर को 37 शिविर, 8 अक्टूबर को 35 विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन कर उक्त ग्रामों में निवासरत आम नागरिकों को लाभान्वित किया गया है। विधिक जानकारियों के प्रसार से आने वाले समय में आम नागरिकों के अधिकारों के संरक्षण में अहम भूमिका होगी,वे अपने कर्तव्यों और दायित्वों के बारे में भी सजग और सचेत होंगे।