छत्तीसगढ़।महासमुंद विधानसभा झलप पटेवा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिंघनपुर ,कोकरी में सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की जयंती कार्यक्रम आयोजित की गई।दौरान मुख्य अतिथि किसान नेता अशवंत तुषार साहू थे। समिति के सदस्यों ने फूल माला के साथ स्वागत किया।अशवंत तुषार साहू ने कहा कि गुरु घासीदास ने एक समान का संदेश दिया है अर्थात सभी मनुष्य एक बराबर हैं। बाबा के आदर्श और उनके उपदेशों पर हम सबको चलना है। आने वाली पीढ़ी में उनके उपदेशों को सींचना है ताकि भावी पीढ़ी उनके बताए मार्ग पर चलकर अपना और समाज का उत्थान कर सकें।
तुषार ने बाबा गुरु घासीदास के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।इस दौरा सभापति व जनपद सदस्य रामेश्वर गब्बर साहू, अरुण विश्वकर्मा, चमन देव दास, चंद्रराम जांगड़े, रामचंद्र , पुष्कर आदिले, राज कोसले, सुनीता पाटले, जीआर बंजारे, एमएल धृतलहरे, जोशी, पवन जांगड़े, नारायण कुर्रे, जेके लहरे, रवि खुंटे, कौशल पाटले, वरुण धृतलहरे, मनीराम जांगड़े आदि उपस्थित थे।