बलरामपुर।बलरामपुर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र पर्व पर जगह-जगह दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की जा रही है। बलरामपुर में सतमी के दिन हिंदू संगठन को मुस्लिम समुदाय ने सती मंदिर में झंडा लगाने से रोका, हिंदू संगठन ने नगर में रैली निकाल जय श्रीराम के नारे लगाए। थाना पहुंच ज्ञापन सौंप मुस्लिम समुदाय के लोंगो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
हिंदू संघठन ने ज्ञापन सौंप कहा कि नवरात्र पर्व में हर वर्ष मिशन रोड स्थित सती मंदिर में श्रद्धालुगण झंडा लगाने जाते हैं। सतमी के दिन दुर्गा मंदिर से सती मंदिर के लिए निकले थे। इरशाद खान के नेतृत्व में करीब 30 से 40 की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोंगो ने मस्जिद के सामने हिंदू संघठन को जाने से मना किया और बोला कि अगर इस रास्ते से जाओगे तो मंदिर तोड़ देंगे। उस दौरान मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद था। ज्ञात हो कि थाना में पुलिस प्रशासन के द्वारा शांति समिति की बैठक में हिन्दु, मुस्लिम व ईसाई समुदाय के लोंगो को बुलाया गया था। पिछले वर्ष 2021 में भी सती मंदिर जाते समय मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों के द्वारा विवाद करते हुए दुर्गा पूजा विसर्जन में उक्त मार्ग में जाने से मना किया गया था। वर्षों से मिशन रोड स्थित तालाब में प्रति वर्ष दुर्गा विसर्जन किया जाता है एवं सती मंदिर में झंडा लगाया जाता है। मुस्लिम समुदाय के उक्त कृत्य से हिंदू समुदाय के लोंगो को काफी आहत हुआ है। मुस्लिम समुदाय को हिन्दू संगठन हर समय भाईचारा का परिचय देते आ रहे है। हिंदू संघठन ने कहा पुलिस अगर मुस्लिम समुदाय के लोंगो के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई नही करती है तो उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदार खुद पुलिस प्रशासन होगी।