[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक तरफ भारतीय टीम वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से हराकर आई है तो वहीं श्रीलंका की टीम आस्ट्रेलिया से हार कर आई है।भारतीय टीम के हौंसले बुलंद हैं और श्रीलंका के लिए भारतीय सरजमीं पर जीत करना एक बड़ी चुनौती होगी। श्रीलंका के स्टार स्पिन गेंदबाज वनिंदू हसरंगा के न खेलने से पहले ही टीम गेंदबाजी में कमजोर नजर आ रही है ऐसे में भारतीय टीम की मजबूत बैटिंग लाइनअप के सामने श्रीलंकाई गेंदबाजी की असली परीक्षा होगी। इस सीरीज में भारत भी विराट कोहली, रिषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर के बिना खेलेगी। जहां जसप्रीत बुमराह के आने से टीम की गेंदबाजी और भी मजबूत हुई है वहीं रविंद्र जडेजा की वापसी गेंदबाजी में टीम के पास अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेगी।
टी20 में हेड टू हेड भारत और श्रीलंका
भारत और श्रीलंका के बीच हुए टी20 मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों ने अब तक 22 मुकाबले खेले हैं जिसमें भारतीय टीम ने 14 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बिना किसी परिणाम के रहा है। भारत में खेले गए टी20 मुकाबलों की बात करें तो 11 बार दोनों टीमें आमने-सामने आई है और 8 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है जबकि 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है।
रोहित के लिए खास है लखनऊ का यह स्टेडियम
इस स्टेडियम की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह स्टेडियम बेहद खास है। भारतीय टीम ने यहां एकमात्र टी20 मैच 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली है और उसे यहां जीत मिली है। इस मैच को भारत ने 71 रनों के बड़े अंतर से जीता था। रोहित शर्मा ने इस मैच में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी।