विकासखण्ड वाड्रफनगर के मुरकौल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दिये जाने वाले नेशनल क्वालिटी एश्यूरेन्स स्टैंडर्ड प्रमाण पत्र सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है। 19 जुलाई 2021 को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय स्तर की मुल्यांकन टीम के डॉ. सुजीत सिन्हा तथा डॉ. नाजिया के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरकौल का चेकलिस्ट के अनुरूप दी जा रही सेवाओं का सूक्ष्म मूल्यांकन किया गया। 5 बिंदुओं तथा 6 विभागों के सूक्ष्म आंकलन उपरांत बेहतर क्रियान्वयन में 70 प्रतिशत् से अधिक प्राप्त करने पर किसी स्वास्थ्य केंद्र को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिये यह बड़ी उपलब्धि है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्मृति एक्का ने बताया कि पांच मापदण्डों तथा छः विभागों की सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मुरकौल स्थित हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर को चुना गया है। यह जिले के लिए गौरवान्वित करने का क्षण है। बहुत ही कठिन मापदण्डों को पूरा करने तथा विशेषज्ञों द्वारा आंकलन करने के उपरांत मुरकौल हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर ने यह उपलब्धि हासिल की है। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में प्रशासन का प्रयास सफल होता दिख रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य मुरकौल के बाह्य रोगी कक्ष प्रयोगशाला, प्रसव कक्ष, अंतःरोगी विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा सामान्य प्रशासन विभाग में प्राथमिक मुरकौल को 80 प्रतिशत से अधिक स्कोर मिला है। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि चुनौती भरे समय में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उम्दा कार्य किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरकौल के स्वास्थ्यकर्मियों को भी उन्होंने बधाई दी है। शासन के मंशानुरूप प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को नगरों से लेकर दूरस्थ इलाकों तक विस्तार की दिशा निरन्तर में कार्य किया जा रहा है। 19 जुलाई 2021 को नेशनल हेल्थ सेंटर द्वारा गठित दो विशेषज्ञों की टीम ने वर्चुअल माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरकौल द्वारा दी जा रही सेवाओं का जांच व आंकलन किया गया। तत्पश्चात निर्धारित सभी मापदण्डों को पूर्ण करने के उपरांत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरकौल को 89.6 प्रतिशत् के साथ नेशनल क्वालिटी स्टैण्डर्ड का प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।