[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर। कोरोना के तीसरी लहर की संभावना के दृष्टिगत प्रशासन ने जिले में एहतियात के तौर पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है तथा कोविड टेस्टिंग बढ़ाने व संक्रमितों की पहचान के लिए सर्विलॉस टीम का गठन भी किया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव में कोविड का टीका सर्वाधिक कारगर है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के पहल पर जिले में पिछले दिनों कोविड वैैक्सीनेशन महाअभियान में 1 लाख 26 हजार लोगों को टीका लगाया गया था। किन्तु अभी भी जिले की बड़ी आबादी को टीका नहीं लग पाया है। कोरोना का सुरक्षा चक्र बनाने तथा कोविड से बचाव के लिए लोगों को टीका लगाना जरूरी है, इस आशय से कलेक्टर कुन्दन कुमार ने वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा चरण आयोजित करने की बात कही है। वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा चरण 11 दिसम्बर को संचालित किया जायेगा, जिसमें प्रथम चरण की भांति द्वितीय चरण की सारी जरूरी व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव को वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। महाअभियान के अंतर्गत प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पहले तथा दूसरे डोज के लिए पात्र लोगों की अलग-अलग सूची बनाई गई है ताकि ऐसे इलाकों को केन्द्रित कर सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की जा सके। वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए लोगों को जागरूक करने की कवायद लगातार जारी है तथा कोविड टीके से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रशासन की टीम डोर-टू-डोर पहुंच रही है। पूरे प्रशासनिक अमले के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी नारे व स्लोगन के माध्यम से जनसमुदाय को बता रहे हैं कि कोरोना टीके का कोई भी दुष्परिणाम नहीं है, आप इसे जरूर लगवाएं। लोगों को जागरूक करने क्रम में स्थानीय भाषा व बोली में भी कोरोना टीका के फायदे से अवगत कराया जा रहा है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिलवासियों से पुनः अपील करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण को लेकर कोई भ्रम न फैलाएं टीके का कोई दूष्प्रभाव नहीं हैं। जिस प्रकार वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले चरण में आपका सहयोग मिला है उसी प्रकार महाअभियान के दूसरे चरण में आगे बढ़कर अपना योगदान दें और टीका लगवाएं।
जिले में 90 प्रतिशत लोगों को पहला तथा 45 प्रतिशत लोगों को लगा दूसरा डोज
जिले में अब तक हुए कोविड वैक्सीनेशन में 90 प्रतिशत लोगों को पहला तथा 45 प्रतिशत् लोगों को दूसरा डोज लग चुका है। वहीं संख्या की बात करें तो 5 लाख 67 हजार 676 लोगों को पहला तथा 2 लाख 53 हजार 403 लोगों को कोविड का दूसरा डोज लग चुका है। जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य के विपरीत टीकाकरण का कव्हरेज कम है जिसे देखते हुए प्रशासन ने 11 दिसम्बर को अधिक से अधिक जिलेवासियों को टीके लगावाने के लिए महाअभियान चलाएगी।

जिले में सुचारू रूप से हो रही है धान खरीदी,मिलरों के साथ अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

बलरामपुर जिले में खरीफ विपणन  के लिए धान खरीदी का कार्य 42 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से सुचारू रूप से संचालित है तथा उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव भी प्रारंभ हो चुका है। धान खरीदी तथा उठाव की पूरी प्रक्रिया बिना गतिरोध के पूर्ण हो, इसलिए कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर एच.एल गायकवाड़ तथा आर.एन.पाण्डेय ने खाद्य, विपणन तथा नान के अधिकारियों के साथ जिले के समस्त राइसमिलरों की बैठक ली। बैठक में संयुक्त कलेक्टर  एच.एल.गायकवाड़ ने मिलरों से कहा कि बारदाना, अनुबंध तथा बैंक गारंटी यथाशीघ्र जमा करें। संयुक्त कलेक्टर श्री गायकवाड़ ने प्रत्येक राइसमिल संचालक को लक्ष्य अनुरूप बारदाना आगामी दो दिनों में समितियों में जमा करने को कहा। जिस पर सभी मिलरों ने कहा कि 10 दिसम्बर तक बैंक गारंटी और अनुबंध कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा और बारदाना की आपूर्ति भी समितियों में सुनिश्चित की जा रही है। तत्पश्चात संयुक्त कलेक्टर आरएन पांडे ने भी राइस मिलरों से चर्चा करते हुए कहा कि सभी मिलर अपना अनुबंध शीघ्र पूर्ण कर लें ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके। प्रशासन मिलरों का यथासंभव सहयोग करेगा इसके लिए जरूरी है कि मिलर भी प्रशासन का सहयोग करते हुए कार्य करें। धान खरीदी शासन की महत्वाकांक्षी योजना के समान है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता ना बरती जाए। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी को मिलकर काम करना होगा। जिले में धान खरीदी के साथ-साथ उठाव का कार्य भी प्रारंभ हो गया है, अब तक 1380 क्विंटल का डीओ कट चुका है तथा 720 क्विंटल का उठाव पूर्ण हो चुका है। 480 क्विंटल धान का उठाव जारी है, साथ ही 1050 क्विंटल का डीओ रिक्वेस्ट प्रक्रियाधीन है।इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी  शिवेन्द्र बहादुर काम्ठे, प्रबंधक नान आर.एन. सिंह, जिला विपणन अधिकारी  अरूण विश्वकर्मा उपस्थित थे।

त्रिस्तरीय पंचायत के उप निर्वाचन हेतु रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संचालन हेतु पंचायत राज अधिनियम की धारा 42 सहपठित छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 20 तथा 21 (1) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बलरामपुर-रामनुजगंज जिले त्रिस्तरीय पंचायत के आम/उप निर्वाचन हेतु निम्नांकित अधिकारियों को रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। जारी आदेश में जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायत बलरामपुर, वाड्रफनगर, रामचन्द्रपुर, राजपुर, शंकरगढ़ तथा कुसमी के लिए संबंधित तहसीलदार को रिटर्निंग ऑफिसर तथा संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, रिटर्निंग ऑफिसर के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षण में कार्य करेंग।


मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जाबो कार्यक्रम का होगा आयोजन

बलरामपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन में “जागव-बोटर” (जाबो) कार्यक्रम संचालन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। वर्तमान में नगरपालिकाओं/त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2021 संपन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया जाना है एवं मतदान की प्रक्रिया संबंधित निकायों में होनी है। जाबो कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके तथा मतदान प्रक्रिया में आसानी तथा निर्भीक होकर सम्मिलित हो सके, इसके लिए सभी मतदाताओं को मतदान का महत्व एवं प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी। समस्त शासकीय कार्यालयों, समस्त शासकीय उपक्रमों एवं अन्य संस्थाओं में मतदान का महत्व समझाया जाएगा तथा शपथ भी दिलायी जाएगी। जिले में जाबो कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समस्त महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, हायर सेकण्डरी स्कूल में मतदान का महत्व को समझाने संबंधी आवश्यक कार्यक्रम यथा रंगोली, नारा लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, प्रमुख चौराहों बस स्टैण्ड पर पोस्टर होर्डिंग, बैनर नुक्कड़, नाटक, मानव श्रृंखला का निर्माण, सेल्फी जोन बनाकर, स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्लोगन इत्यादि के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया जाएगा। जिले में जाबों कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक तथा मतदान करने हेतु उन्हें प्रेरित करने के लिए समस्त शासकीय कार्यालयों, समस्त शासकीय उपक्रमों एवं अशासकीय संगठनों में उक्तानुसार अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया एवं महत्व के संबंध में अवगत कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामांकित किया जाएगा। जाबो कार्यक्रम कोविड-19 गाईड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित होगा।  
जाबो कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशासनुसार जिले के अंतर्गत जाबो कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.एन.पाण्डेय ने समस्त जनपद पंचायत में जाबो कार्यक्रम के लिए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर के लिए नोडल अधिकारी  के.के. जायसवाल मोबाईल नम्बर 70007-67332, इसी प्रकार जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिथिलेश पैंकरा मोबाईल नम्बर 95844-94186, जनपद पंचायत वाड्रफनगर के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी  वेदप्रकाश पाण्डेय मोबाईल नम्बर 94061-28383, जनपद पंचायत राजपुर के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद जायसवाल मोबाईल नम्बर 7354253701, जनपद पंचायत कुमसी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी  रणवीर साय मोबाईल नम्बर 88176-36746 तथा जनपद पंचायत शंकरगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमोद सिंह मोबाईल नम्बर 89640-81982 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिले में अब तक 93375.60 क्विंटल धान की खरीदी

बलरामपुर। खरीफ विपणन बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 42 सहकारी समितियों के 42 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से 43643 पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में अब तक 53761.20 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 22818.80 क्विंटल मोटा धान एवं 30942.40 क्विंटल पतला धान की खरीदी हुई है।जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 2878.40, कुसमी में 2193.20, जवाहरनगर में 246, कामेश्वरनगर में 2707.60, कोदवा में 709.60, गोपालपुर में 1296.80, भेण्डरी 922, चांदो में 2601.60, जमड़ी में 4505.20, जिगड़ी 1375.60, जोकापाठ (भरतपुर) में 640, डिण्डो 2741.20, डीपाडीह में 374, डोंगरो में 1191.20, त्रिकुण्डा में 5903.60, तातापानी में 2776.80 धंधापुर में 3290.80, डौरा में 1972.80, पस्ता में 863.20, बड़कागांव में 1674.40, बरतीकला में 2078.40, बरदर में 1885.60, बरियों में 3980.40, बलंगी में 1284.80, बलरामपुर में 2230.40, बसंतपुर में 2947.20, भुलसीकला में 399.20, भंवरमाल में 2089.60, रामानुजगंज 1669.20, महाराजगंज में 2335.60. महावीरगंज में 3911.20, रघुनाथनगर में 1416.80, रनहत में 2380.40, राजपुर में 4444, रामचन्द्रपुर में 1960.80, रामनगर में 3208.40, वाड्रफनगर में 2235.20, स्याही 1137.60, विरेन्द्रनगर में 1452.40, सरना में 2144.40, सेवारी में 4250.80 एवं सामरी में 411.20 क्विंटल धान किसानों से खरीदी गयी है।

11 दिसम्बर को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत

बलरामपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर के सचिव रेशमा बैरागी से प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 दिसम्बर को किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत से पक्षकारों के मध्य आपसी सद्भावना बढ़ती है व शत्रुता समाप्त होती है, विभिन्न न्यायालयों में लंबित वाद लोक अदालत में एक स्थान पर निर्णीत कराये जा सकते हैं। लोक अदालत में समय, धन एवं श्रम की बचत होती है तथा लोक अदालत द्वारा पारित आदेश/अवार्ड निःशुल्क सत्य प्रतिलिपियां पक्षकारों को तुरंत प्रदाय किये जाते हैं। लोक अदालत का आदेश/अवार्ड अंतिम होता है व इसके विरूद्ध कोई अपील नहीं होती है। इस आदेश अवार्ड का फल पक्षकार को तुरंत प्राप्त होता है तथा पक्षकारों के मध्य विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है।राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरण, सिविल वाद, पारिवारिक वाद, धारा 138 लिखित परक्राम्य अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी, दूरसंचार विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका परिसर में वसूली संबंधी लंबित प्रकरण तथा प्री-लिटीगेशन प्रकरण से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जाता है। बलरामपुर जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिराजुद्दीन कुरैशी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेशमा बैरागी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज, तालुका विधिक सेवा समिति बलरामपुर, राजपुर व वाड्रफनगर में किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज(जिला न्यायालय परिसर रामानुजगंज) के टेलीफोन नम्बर 07779-299003 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!