[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर। संभागायुक्त जिनेविवा किण्डो बुधवार को बलरामपुर जिले के राजपुर परसागुडी में एक दिवसीय प्रवास पर पहुंची। जहां उन्होंने गिरदावरी, आश्रम-छात्रावास निरीक्षण, संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा विभाग प्रमुखों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा उपरांत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।संभागायुक्त जिनेविवा किण्डो ने राजपुर के परसागुड़ी में राजस्व विभाग द्वारा किये जा रहे गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से त्रुटिरहित गिरदावरी करने के निर्देश दिये और पटवारी को मौके पर बुलाकर विभिन्न रकबों से संबंधित जानकारी ली तथा रकबा एवं फसल प्रविष्टि का मिलान भी किया। किण्डो ने पटवारी से विभिन्न खेतों के खसरे में कृषि उपयोग भूमि, गैर कृषि तथा पड़ती भूमि की प्रविष्टि के दस्तावेजों का अवलोकन किया। किस खेत मे कौन सी तथा कितनी फसल बोई गई है तथा उसका पंचसाला पंजी में किस प्रकार एंट्री की गई है, उसकी जांच की। उन्होंने कृषक  सेजन से बात कर उनके द्वारा बोये गये फसल तथा रकबे की जानकारी का मिलान किया।


प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास पहुंची संभागायुक्त, छात्राओं के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश
बलरामपुर। संभागायुक्त जिनेविवा किण्डो ने प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास राजपुर का निरीक्षण कर छात्राओं से बात की। छात्राओं से चर्चा के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, उनके दिनचर्या, नाश्ता तथा भोजन आदि समय पर मिलता है या नहीं, इस संबंध में जानकारी ली। संभागायुक्त ने अधीक्षिका से बात करते हुए सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था, अभिभावक के रूप में केवल माता-पिता से मिलने की अनुमति, छात्राओं को किसी प्रकार की बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर चिकित्सक की व्यवस्था तथा परिसर में कोई पुरूष न हो, इसका कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया। बिना अनुमति के छात्राओं को बाहर जाने न दें तथा अवकाश के दौरान केवल अभिभावक अर्थात केवल माता-पिता के साथ ही परिसर के बाहर भेजा जाये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से भी छात्रावासों का समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा ताकि परिसर स्वच्छ, व्यवस्थित और अनुशासित रहे।
संभागायुक्त ने कार्यालय प्रमुखों के साथ बैठक कर की विभागीय कार्यों की समीक्षा
बलरामपुर।
संभागायुक्त जिनेविवा किण्डो ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं तथा जिले के वर्तमान परिदृश्य के सबंध में चर्चा कर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ-साथ समस्त कार्यालय प्रमुखों से निरंतर क्षेत्रभ्रमण करने को कहा ताकि समस्याओं का पता चलने से उसका तत्काल निराकरण किया जा सके। उन्होंने खाद्य विभाग से राशन वितरण की नियमितता के संबंध में जानकारी ली तथा पहुंचविहीन क्षेत्रों में समय पर राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। महिला एवं बाल विकास अधिकारी से आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण करने को कहा तथा शासन की योजनाओं का जमीनी स्तर पर लाभ मिल रहा है या नहीं, इसका आंकलन करने का निर्देश दिये। कलेक्टर कुंदन कुमार ने संभागायुक्त से कहा कि अनभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ जिला स्तरीय अधिकारियों को पंचायतवार नोडल बनाया गया है तथा शिविर के माध्यम से लोगों तक अपनी पहुंच बना रहे हैं। साथ ही पहाड़ी कोरवा और पण्डो परिवारों का सर्वे कार्य भी जारी है तथा विशेष पिछड़ी जनजाति को केन्द्रित कर स्वास्थ्य व समाधान शिविर संचालित हो रहे हैं, जिसका सीधा लाभ समुदाय के लोगों को मिल रहा है। बैठक के अंत में संभागायुक्त ने अन्य विभागों की समीक्षा उपरांत अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने को कहा है।

संभागायुक्त और कलेक्टर ने उदय शांति बालगृह के बच्चों से की आत्मीय मुलाकात, अधिकारियों से मिलकर बच्चों के भी खिले चेहरे
बलरामपुर।
संभागायुक्त जिनेविवा किण्डो ने जिला प्रवास के दौरान बलरामपुर मुख्यालय स्थित उदय शांति बालगृह के बच्चों से मुलाकात की। संभाग आयुक्त व कलेक्टर ने बच्चों के साथ बड़ी आत्मीयता के साथ चर्चा की और अधिकारियों से मिलकर बच्चों के चेहरे भी खिल उठे। उन्होंने संचालक से बालगृह में रह रहे बच्चों की संख्या, मूलभूत सुविधाएं, भोजन तथा दी जा रही अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं बालगृह की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने बच्चों से चर्चा कर पूछा कि आपको खाने में क्या-क्या दिया जाता है तथा बच्चों के दिनचर्या से जुड़ी जानकारी भी ली। बच्चों ने बताया कि उन्हें नाश्ता, दोपहर एवं रात का खाना और समय-समय पर रूचि के अनुरूप विशेष व्यंजन भी दिया जाता है। कलेक्टर कुंदन कुमार ने संचालक को आज रात्रि बच्चों के लिये विशेष व्यंजन बनाने के निर्देश दिये और कहा कि आज की भांति समय-समय पर बाहर घुमाने भी ले जायें। बालगृह का परिवेश घर की तरह हो, बच्चों की सुरक्षा व उनकी देखभाल हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, अतः प्रबंधन बच्चों से वात्सल्य व सहृदयतापूर्ण व्यवहार करें। संभागायुक्त ने बालगृह संचालक से उनकी समस्यायें भी सुनी और यथासंभव उसका निराकरण करने की बात कही। इस दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूल के एक छात्र ने कलेक्टर से पूछा कि कलेक्टर बनकर हम क्या कर सकते हैं। प्रत्युत्तर में कलेक्टर ने कहा कि हम एक दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ लोगों की सेवा कर सकते हैं और अपने जिले, राज्य और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियां निभा सकते हैं।  
संभागायुक्त ने किया संयुक्त जिला कार्यालय भवन का निरीक्षण
बलरामपुर।
संभागायुक्त जिनेविवा किण्डो ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर सहित भवन में संचालित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया।उन्होंने सबसे पहले कलेक्टर कार्यालय स्थित आवक-जावक, स्थापना, भू-अर्जन, वित्त, नाजरात शाखा का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने भवन के भू-तल पर स्थित सांख्यिकी विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग, शिक्षा विभाग, कार्यालयों का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी तथा कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जुड़ी जानकारी ली। तत्श्चात् संभागायुक्त किण्डो ने संयुक्त जिला कार्यालय के प्रथम तल में स्थित उद्यानिकी, मत्स्य, कृषि, विपणन, पशुपालन, श्रम, उद्योग, महिला एवं बाल विकास, भू-अभिलेख, सहकारिता विभाग के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने तथा कार्यालयीन समय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये। कलेक्टर रीडर शाखा में उन्होंने राजस्व प्रकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा उसका शीघ्र निराकरण करने को कहा। इस दौरान अपर कलेक्टर द्वारा भू-अभिलेख शाखा में स्टाफ की कमी से संभागायुक्त को अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कुंदन कुमार, अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, डिप्टी कलेक्टर  दीपक निकुंज सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!