कुसमी/ कुंदन गुप्ता: देश के पहले गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सोमवार सुबह 7.30 बजे राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। हाईस्कूल मैदान से दौड़ शुरू होकर स्थानीय बस स्टेण्ड पर समाप्त हुई। इससे पहले एकता दौड़ में शामिल बच्चों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ एसडीएम चेतन साहू ने दिलाई। एकता दौड़ में जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, नपं अध्यक्ष गोवर्धन राम, विधायक प्रतिनिधि राशिद आलम, एल्डरमेन सुशील दुबे, पीडब्ल्यूडी एसडीओ ज्योतिष प्रकाश तिग्गा, बीईओ डीके यादव, एबीईओ सतेंद्र परमार, रेंजर काली राम, थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा, सीएससी हरकेश भारती, दिनेश यादव, अधिकारी-कर्मचारी सहित विभिन्न स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
दिव्यांग छात्र भी दौड़ी
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर हुए राष्ट्रीय एकता दौड़ में 100 सीटर छात्रवास की एक 9वीं की दिव्यांग छात्रा सालोमीना बिनझवार ने भी हिस्सा लिया। जो युवाओं के लिए मिसाल बन गए। इनकी जोश और जुनून को देखकर सभी ताज्जुब खा गए।