[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में जन जागरण पदयात्रा राजपुर ब्लॉक में आज से प्रारंभ की गई। मिट्टी द्वारा जिला व ब्लॉक स्तर पर जन जागरण यात्रा पद यात्रा हेतु प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
राजपुर ब्लॉक में आज सम्मिलित रूप से कौडु, लदकुड, बांसेन उलिया, उफिया परती बाड़ी-चलगली, अलखडीहा के ग्राम पंचायतों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा कर अलखड़ीहा में पदयात्रा का समापन किया। गांवों में सभा कर केंद्र सरकार के द्वारा गलत नीतियों के परिणाम स्वरूप उत्पन्न उत्पन्न परिस्थितियों और भयंकर बढ़ती महंगाई पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा जन जागरण अभियान से जुड़े जन जागरण अभियान से जुड़ने के लिए आप अपने मोबाइल से 1800 212000011 पर एक मिस कॉल दे मिस कॉल देते ही आपको एसएमएस मिलेगा इसके बाद आप प्राप्त डिजिटल फार्म को भरें और भारतीय जनता पार्टी द्वारा की जा रही लूट के खिलाफ अभियान में शामिल हो। केंद्र सरकार की नीतियों के परिणाम स्वरूप देशभर में बढ़ती महंगाई से आम लोगों की कमर टूट रही है जहां छत्तीसगढ़ में राज्य की सरकार ने राहत देने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है जिसके माध्यम से हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंच रहा है जहां समूचे देश में किसानों की आय घट रही है वहीं छत्तीसगढ़ में किसानों की आय में लगातार वृद्धि हो रही है जिसकी वजह से व्यवसाय से लेकर हर क्षेत्र या सेक्टर में लोगों के चहुमुखी विकास को सीधे तौर पर देखा जा रहा है केंद्र सरकार की गलत नीतियों से आज न केवल आम आदमी महंगाई की कमर तोड़ मार से परेशान हो चुका है कच्चे तेल के घर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घटते कीमतों के बावजूद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है इसके अलावा खाद्य पदार्थों में खाद्य तेल से लेकर अन्य आवश्यक जरूरी वस्तुओं के दामों में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि हो रही है।कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र गुप्ता ने किया।इस दौरान वरिष्ठ कांगेसी सुरेश सोनी, लालसाय मिंज, राम बिहारी यादव, राहुल भारती, सुदामा राजवाड़े, गोपी यादव, मनोज यादव, गंहदुल राम, सरजू लकड़ा,रामधनी दास, बुधेराम मनीराम आदि उपस्थित थे।