बलरामपुर। राज्य शासन द्वारा आगामी 19 दिसंबर 2021 को राज्य स्तरीय मानस मंडली/रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा में किया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से एक चयनित मंडली को भाग लेने हेतु भेजा जाना है। राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को पुरस्कार स्वरूप 05 लाख रूपये, द्वितीय विजेता मंडली को 03 लाख रूपये एवं तृतीय विजेता मंडली को 02 लाख रूपये राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सर्व नगर पालिका अधिकारी एवं सर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु अनुभाग स्तर पर पंजीकृत प्रतिभागी/मण्डलियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित करें तथा एक विजेता मण्डली का चयन कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजे। उन्होंने राज्य स्तरीय मानस मण्डली/रामायण मण्डली प्रतियोगिता में जिला स्तर से चयनित मण्डली को भेजने हेतु जिला एवं अनुभाग स्तर पर अधिकारियों की समिति भी गठित की है जिला स्तरीय समिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अध्यक्ष, उपसंचालक समाज कल्याण सदस्य/सचिव, सहायक आयुक्त आदिवासी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी को सचिव बनाया गया है। इसी प्रकार अनुभाग स्तरीय समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सदस्य/सचिव, नगर पालिका अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सर्व जनपद एवं नगरीय निकाय के अध्यक्षों को सदस्य नियुक्त किया गया है। ज्ञातव्य है कि अनुविभागीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए प्रचार-प्रसार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने हेतु कहा है। ग्राम स्तर पर कार्यक्रम 1 से 7 दिसंबर 2021 तक तथा जनपद स्तर पर कार्यक्रम 8 से 10 दिसंबर तक एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम 15 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।