बलरामपुर जिले के राजपुर वन विभाग प्रांगण सहित आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास के वातावरण में श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना कर शनिवार को हवन पूर्णाहुति, भंडारे के बाद डीजे साउंड, ढोल नगाड़े, शैला नृत्य, आतिशबाजी के साथ गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ नारो के साथ श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान सड़क पर वाहनों की भीड़ न लगे इसके लिए थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने पुलिस की ड्यूटी लगाई थी।
राजपुर वन विभाग प्रांगण में वनमंडलाधिकारी लक्ष्मण सिंह व वनपरिक्षेत्राधिकारी अजय तिवारी के नेतृत्व में श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास के वातावरण में श्री गणेश की पूजा-अर्चना संपन्न कराया गया। सुबह-शाम पुजारी के द्वारा भक्ति-भाव के साथ पूजा-अर्चना कराया गया। शाम को महिलाएं और रात्रि में आसपास के श्रद्धालुओं पहुंचकर भजन कीर्तन किया। शनिवार को हवन पूर्णाहुति, भंडारे के बाद डीजे साउंड, ढोल नगाड़ा, शैला नृत्य के साथ गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ नारो के साथ श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन किया गया। इस दौरान वन परिक्षेत्राधिकारी अजय तिवारी, मनोज जायसवाल, आरपी राही, प्रेम सिंह, रामचंद्र जायसवाल, अर्चना सोनी,मालती मांझी, सुनीता कुजुर, राकेश लकड़ा आदि उपस्थित थे।
सरनापारा गेउर नदी मोड़ में कालू अग्रवाल के निवास पर श्री गणेश पूजा समिति के द्वारा, नवकी इट भंडार में धनसी राम, अग्रवाल, लीलू अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, टिंकू अग्रवाल व बस स्टैंड में मध्य नगरीय गणपति पूजन समिति के द्वारा श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर इसके अलावा कुसमी मार्ग गांधी चौक के पास वरिष्ठ अधिवक्ता जयगोपाल अग्रवाल के निवास पर श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना कर शनिवार को हवन पूर्णाहुति के बाद श्री गणेश प्रतिमा गेउर नदी में विसर्जन किया गया।