अंबिकापुर। तीसरी लहर के आशंका को देखते हुए सभी की भागीदारी जरूरी है यही कारण है कि जिला प्रशासन ने प्रशासनिक महकमे के साथ ही व्यवसायियों की भागदारी भी शामिल की है ताकि कोरोना संक्रमण की दर 4 प्रतिशत से नीचे रखी जा सके इसे देखते हुए आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा कोविड के संबध में नगर पालिक निगम अंबिकापुर क्षेत्र के व्यापारी संघ, चैंबर ऑफ कॉमर्स, एन जी ओ, होटल व्यवसाई, जिम संचालक, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक ली गई, जिसमे कलेक्टर द्वारा देश एवं प्रदेश में बढ़ते कोविड़ में प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए, शासन द्वारा जारी निर्देश के बारे में बताया गया, वर्तमान में सरगुजा जिले में संक्रमण दर 4 प्रतिशत से कम है, जिसके कारण आर्थिक गतिविधियों में प्रतिबंध की स्थिति नही है, किंतु इस हेतु सभी को सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए स्वयं, अपने से जुड़े कर्मचारी/परिवार के सदस्य एवम उनके संस्थानों में आने वाले आगंतुकों को कोविड नियमो का पालन शत प्रतिशत मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी, हाथ धोने, सैनिटाइजर का उपयोग आदि सुनिश्चित करने के निर्देश सहित आग्रह किया गया। साथ उपरोक्त संस्थान अपनी क्षमता के एक तिहाई व्यक्तियों की क्षमता से कार्यक्रम प्रशासन से अनुमति प्राप्त आयोजित करने हेतु निर्देश दिए गए, महोदय द्वारा बताया गया की विगत कोविड लहर में सभी संस्थानों के सक्रिय सहभागिता के साथ नागरिक एवम प्रशासन मिलकर कोविड के रोकथाम एवम आवश्यक व्यवस्था करने में जिला सफल रहा था , वर्तमान परिस्थिति में भी आप सभी के साथ नगर के समस्त नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझ कोविड नियमो का पालन करेंगे और अन्य लोगो से पालन कराएंगे तो हमारे जिले में लॉक डाउन या आर्थिक गतिविधि रोकने की स्थिति नही बनेगी। कोविड नियमो का पालन नहीं होने की स्थिति में प्रशासन द्वारा जुर्माना की कार्यवाही भी की जावेगी। बैठक में उपस्थित सभी संस्थानों के संचालक एवम प्रतिनिधियों द्वारा पूर्ण सहयोग करने एवम कोविड नियमो के पालन हेतु सहमति देते हुए, विगत कोविड संक्रमण में जिला प्रशासन के त्वरित निर्णय, उत्तम व्यवस्था, संवेदनशीलता एवम समस्या के तत्काल निदान हेतु धन्यवाद एवम आभार भी प्रदर्शित किया गया। मीना बाजार को तत्काल रुप से बंद करने के दिए निर्देश।इस मौके पर कलेक्टर संजीव कुमार झा जिला पंचायत सीईओविनय लंगेह एसपी सरगुजा अमित तुकाराम कांबले नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय एस डी एम प्रदीप साहू कोविड नोडल अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।