[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
रायपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में सड़क दुर्घटनाओं, यातायात नियमों के उल्लंघन तथा प्रवर्तन की कार्यवाही के साथ-साथ एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस की समीक्षा आर.के.विज. विशेष पुलिस महानिदेशक तथा संजय शर्मा एआईजी ट्रॉफिक द्वारा की गई। समीक्षा के दौरान प्रथम नौ माह में 9288 सड़क दुर्घटनाओं में 4066 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 7898 व्यक्ति घायल तथा माह सितम्बर में ही 988 सड़क दुर्घटनाओं में 370 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 848 घायल प्रतिवेदित किये गये। जिला-रायपुर में प्रथम नौ माह में सर्वाधिक 1269 सड़क दुर्घटनाओं में 350 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 950 घायल हुए।
जिला बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़ में सड़क दुर्घटनाएं हुई है। सर्वाधिक 47.11 प्रतिशत मृत्युकारित सड़क दुर्घटनाएं दोपहर 03 बजे से रात्रि 09 बजे तक हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग 28.57 प्रतिशत राजकीय राजमार्ग 19.58 प्रतिशत तथा जिला मुख्य सड़क अन्य मार्गो में 51.83 प्रतिशत मृत्युकारित सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इन दुर्घटनाओं में 69.34 प्रतिशत मोटरसाइकिल सवार, 13.05 प्रतिशत पैदल यात्री, 4.88 प्रतिशत कार जीप सवार, 3.73 प्रतिशत ट्रेक्टर सवार तथा 3.31 प्रतिशत सायकल सवारों की मृत्यु हुई है। तेजी से वाहन चालन के कारण 60.12 प्रतिशत, लापरवाही से 12.42 प्रतिशत तथा नशा, गलत दिशा से वाहन चालन, मोबाईल का उपयोग, सड़क में मवेशी आदि कारणों से अन्य मृत्युकारित सड़़क दुर्घटनाएं घटित हुई। प्रथम नौ माह में सड़क दुर्घटनाओं में 12.15 प्रतिशत मृत्यु में 24.87 प्रतिशत तथा घायलों में 5.53 प्रतिशत की चिंताजनक वृद्धि परिलक्षित हुई है।जिला मुंगेली, बालोद, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाडा, बलौदाबाजार मे सड़क दुर्घटनाओं में आंशिक कमी हुई है। छत्तीसगढ़ में जनवरी 2010 से सितंबर 2021 तक 1,58,697 सड़क दुर्घटनाओं में 46,998 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 1,49,844 घायल हुए हैं। छत्तीसगढ राज्य में कुल 73,95,515 पंजीकृत वाहनों में 1,24,6,22 अप्रैल से अगस्त 2021 तक पंजीबद्ध हुए हैं। एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस(iRAD) के अनुसार खुले मौसम/क्षेत्र में सर्वाधिक तथा क्रमशः दूसरे तथा तीसरे क्रम में बादल, हल्की बारिश के मौसम में तथा वाहन से वाहन टकराने से सवार्धिक एवं वाहन से पैदल यात्री तथा वाहन के किसी वस्तु(Object) से टकराने से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई है। सड़क दुर्घटनाओं में सवार्धिक मृत्यु 20-35 वर्ष की आयु वर्ग में हुई है।विशेष पुलिस महानिदेशक आर.के.विज. ने इस समय-खण्ड में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु दुर्घटनाजन्य सड़क खण्डों, ग्रामीण थाना क्षेत्रों में प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही सहित विशेषकर ओव्हर स्पींडिग, गलत दिशा, नशे में वाहन चालन सहित बिना सीटबेल्ट, हेलमेट के विरूद्ध अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही तथा सड़क सुरक्षा उपकरणों के संधारण,प्रशिक्षण एवं जनजागरूकता के कार्यक्रम हेतु समस्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है।