[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर. जिला मुख्यालय से लगे हुुए ग्राम पंचायत ओबरी के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने सरपंच सचिव व रोजगार सचिव के खिलाफ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को ज्ञापन सौंपते हुए उचित कार्रवाई की मांग किया है. उन्होंने सरपंच पर वित्तीय अनियमितता किए जाने का आरोप लगाया है.ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत ओबरी के सरपंच राजनाथ राम द्वारा ग्राम पंचायत की बैठक 1 वर्षों से नहीं बुलाई गई है. उसके द्वारा शासन से प्राप्त विभिन्न योजनाओं की राशि को रोजगार सचिव व सचिव के साथ मिलकर बंदरबांट किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि यह बंदरबांट फर्जी बिल वाउचर सेे किया गया है. सरपंच द्वारा 14वें वित तथा मूलभूत व अन्य योजनाओं हेतु ग्राम पंचायत में आई राशि का फर्जी प्रस्ताव बनाकर आहरण किया गया है. उन्होंने यह भी बताया है कि ग्राम पंचायत ओबरी के लिए लगभग 10 माह पूर्व ग्राम सचिव रामकुमार सिंह को नियुक्त किया गया था किन्तु सरपंच द्वारा अभी तक प्रभार नहीं दिया गया. इसके अलावा पंचायत में बन रहे सार्वजनिक शौचालय को दबंगई के साथ मनचाहे ठेकेदार को दिया गया है. उन्होंने मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से दोषी सरपंच सचिव व रोजगार सचिव के ऊपर कार्रवाई की मांग किया है.
सरपंच के दबंगई से परेशान हैं
ग्रामवासीग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपने के दौरान कहा कि सरपंच के ऐसे दबंगई का शिकार हम सब ग्रामवासी होते हैं. पंचायत विकास हेतु आई राशि का फर्जी व्हाउचर बिल से बंदरबांट कर लिया जाता है और विकास धरी-धरी रह जाती है. सरपंच के साथ सचिव व रोजगार सचिव भी मिल जाते हैैं और पंचायत के विकास में बाधा बनते है.
कब होगी कार्यवाही
ग्रामीणों ने कहा कि ओबरी सरपंर, सचिव द्वारा लगातार अनियमितता बरती जाती है किन्तु उनपर कभी भी कोई कार्यवाही नहीं होती है. कार्यवाही न होने से सरपंच, सचिव के हौसले बुलंद है और उसका खमियाजा ग्रामवासियों को भुगतना पड़ता है. उनपर कब कार्यवाही होगी इसकी आश में ग्रामवासी बैठे रहते हैं.
शिकायत का असर नहीं
ग्रामवासियों ने कहा कि सरपंच, सचिव की कार्यशैली को लेकर शिकायत तो करते हैैं पर कोई असर नहीं होता. जिससे वे बेखौफ दबंगई के साथ अनियमितता करते हैं. उन्होंने कहा है कि क्या शिकायत पर कार्यवाही होना बंद हो गया है. कब उनके शिकायत पर प्रशासन जागेगी और दोषियों पर कार्यवाही करेगी.