[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मरीजों को उपचार की व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर उपचार के लिए अस्पतालों की व्यवस्था की जानकारी ली। सोनिया गांधी ने कोरोना की तीसरी लहर को रोकथाम के उपायों के बारे में पूछा।छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए अस्पतालों की व्यवस्था हास्पिटल बेड, आक्सीजन और आइसीयू बेडों की उपलब्धता की जानकारी ली। गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर सोनिया गांधी चिंतित हैं। सोनिया के फोन पर जानकारी लेने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि राज्य में कोरोना मरीजों के लिए सभी आवश्यकताएं पूरी की गई है। क्वांरंटाइन सेंटरों को फिर से अपडेट किया जा रहा है।मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ में व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी। इसके बाद भी काफी लोगों को कोरोना से मौत हो गई। दूसरी लहर से सबक लेते हुए राज्य में अस्पतालों को अभी से व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। भूपेश बघेल ने कहा इसके लिए जिलाधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है। बघेल ने कहा अभी जिन लोगों ने कोरोना से बचाव के टीके नहीं लगाए गए हैं, उनको स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर प्रेरित कर रहे हैं। रायपुर में बिना मास्क लगाने का हर चौक-चौराहों पर नगर निगम के कर्मचारी जांच कर रहे हैं। बिना मास्क लगाए घूमने पकड़ जाने पर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है। जुर्माना से बचने के लिए अब लोग मास्क लगा कर घर से बाहर निकल रहे हैं।