[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के विकासखंडों में 1 दिसम्बर से धान खरीदी पूजा अर्चना कर प्रारंभ कर दी गई है। शासन के मंशा अनुरूप पंजीकृत किसानों से ही धान खरीदी की जाएगी। कोचियों-बिचौलियों का धान बिल्कुल नहीं खरीदा जाएगा। अफसर ने धान खरीदी को लेकर विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी देने के साथ-साथ खरीद से जुड़ी तैयारियों सूक्ष्म समीक्षा कर रहे हैं। अफसर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा था कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कोचियों तथा बिचौलियों को बिल्कुल संरक्षण नहीं दिया जाएगा। अफसर ने धान उपार्जन केंद्रों में लम्बे समय से पदस्थ समिति प्रबंधकों का स्थानांतरण किया है ताकि समितियों में निर्बाध व्यवस्थित रूप से धान उपार्जन सम्पन्न हो। किसानों ने बताया कि बलरामपुर जिले के राजपुर के गोपालपुर सहायक समिति प्रबंधक राजनीतिक प्रभाव के कारण कई सालों से एक ही स्थान पर पड़े हुए है। अफसर ने 14 सहायक समिति प्रबंधकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। मगर गोपालपुर को यथावत रखा गया यह समझ से परे है किसानों में चर्चा का विषय बना हुआ है। जारी आदेशानुसार महाराजगंज के सहायक समिति प्रबंधक दीपक मिंज को बलरामपुर, चान्दो के फिरोज अंसारी को महाराजगंज खरीदी प्रभारी, बलरामपुर के रघुनाथ को चांदो, बड़कागांव के भगवत प्रसाद को वाड्रफनगर, वाड्रफनगर के नागेन्द्र कुमार को रघुनाथनगर, विरेंद्रनगर के सुनील यादव को डिण्डो, राजपुर के शिवप्रताप सिंह को बरियो, बरियो के बसंत जायसवाल को जिगड़ी, धंधापुर के रामनाथ पैकरा को राजपुर, जिगड़ी के कमल यादव को धंधापुर, सेवाऱी के मुकुंदराम को जमड़ी तथा जमड़ी के सहायक समिति प्रबंधक सुदेश को सेवारी का खरीदी प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार बड़कागांव के बारदाना प्रभारी अमित गुप्ता को बड़कागांव का खरीदी प्रभारी तथा विरेन्द्रनगर के ऑपरेटर दिनेश यादव को विरेंद्रनगर का ही खरीदी प्रभारी बनाया गया है।
धान खरीदी के पूर्व सहायक समिति प्रबंधकों का किया गया फेर-बदल, ऑपरेटर भी बदले गए
बलरामपुर। खरीफ विपणन में व्यवस्थित एवं निर्बाध रूप से धान उपार्जन हेतु मुख्य सचिव छत्तीगढ़ शासन द्वारा विभिन्न निर्देश दिये गये थे। निर्देशानुसार धान खरीदी को प्रभावित करने वाले संभावित तथ्यों का पुर्वानुमान कर उसके निराकरण हेतु आवश्यक कदम उठाने को कहा गया था। अफसर ने जिले के भौगोलिक अवस्थिति तथा तीन सीमावर्ती राज्यों से जुड़ाव के दृष्टिगत धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही एहतियात के तौर पर विभिन्न समितियों में लम्बे समय से पदस्थ सहायक समिति प्रबंधकों तथा ऑपरेटरों का फेर-बदल किया गया है। सहायक समिति प्रबंधकों को नवीन पद एवं पदस्थापना स्थल पर आगामी आदेश पर्यन्त तक आदेशासनुसार कार्य करने हेतु अधिकृत किया गया है।जारी आदेशासनुसार सरना के सहायक समिति प्रबंधक गुलाब सिंह को खरीदी प्रभारी बलंगी, बलंगी के ज्योतिरादित्य सिंह को सरना, कुसमी के विजय कुमार को सामरी, सामरी के सुबस पैंकरा को कुसमी, महावीरगंज के मंजर अंसारी को त्रिकुण्डा, त्रिकुण्डा के तुषारकांत पाल को रामचन्द्रपुर तथा रामचन्द्रपुर के सहायक समिति प्रबंधक रामबदन सिंह को महावीरगंज का खरीदी प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार 08 ऑपरेटरों को नवीन पद एवं पदस्थापना स्थल पर आगामी आदेश पर्यन्त तक कार्य करने हेतु अधिकृत किया है। जिसमें बलरामपुर के ऑपरेटर देवेन्द्र सिंह को राजपुर, राजपुर के आशीष कुमार गुप्ता को बलरामपुर, बलंगी के धर्मचन्द साहू को रघुनाथनगर, डिण्डो के जिवन्ती किण्डो को त्रिकुण्डा, महावीरगंज के रमेश यादव को चान्दो, त्रिकुण्डा के पुष्पराज गुप्ता को डिण्डो, चान्दो के फरीद अंसारी को महावीरगंज तथा रघुनाथनगर के ऑपरेटर देवेन्द्र सिंह को बलंगी उपार्जन केन्द्र भेजा गया है।