अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3.6 किलो गांजा और स्कूटी बरामद की। आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो युवक एक कत्था रंग की स्कूटी में नया बस स्टैंड के पीछे कबीर आश्रम के पास गांजा बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों की पहचान अमरनाथ गुप्ता (23 वर्ष) निवासी बरगीडीह खाराकोना, थाना लुन्ड्रा और ओमनारायण (30 वर्ष) निवासी झेराडीह खालपारा, थाना लुन्ड्रा के रूप में की गई।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा, जिसकी कीमत लगभग 72,000 रुपये है, बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्थानीय स्तर पर गांजा की खरीदी और बिक्री करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी जप्त की और उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा।