कोरिया: नशीली दवाओं के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना कि करहिया खांड नर्सरी पुलिया के पास 02 व्यक्ति जुनकर नयन अली उर्फ रोजू एवं अशोक तिवारी नशीली दवाई, इंजेक्शन, कैप्सूल अपने पैंट के पैकेट में रखकर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है।मुखबीर के बताये स्थान पर थाना पटना की दोनों टीम अपने – अपने स्थान पर पहुंची। जहां पर पाया गया कि ग्राम खांडा मेन रोड अटल आवास के पास दयानन्द राजवाड़े एवं करहिया खांड नर्सरी पुलिया के पास जुनकर नयन अली उर्फ रोजू एवं अशोक तिवारी अवैध नशीली दवाईयों के बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। जैसे ही पुलिस की गाडी वहां पहुंची तो उसे देखकर आरोपीगण भागने लगे, जिसे थाना पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोचा एवं रोककर पूछताछ की साथ ही उनकी तलाशी भी ली गई।
इस दौरान दयानंद राजवाड़े पिता धर्मसाय राजवाड़े के कब्जे से 15 नग 2 ml वाला बुप्रेनोरफीन का इंजेक्शन, 15 नग 10ml वाला वायल कुल कीमती ₹6000 रूपये एवं दूसरे प्रकरण में जुनकर नयन अली उर्फ रोजू एवं अशोक तिवारी के कब्जे से 11 नग 2 ml वाला बुप्रेनोरफीन इंजेक्शन, दो नग नीडल, 10 नग 10ml वाला एविल का वायल, 31 नग pyeevon spash कैप्सूल, दो नग मोबाइल एवं एक नग सेकंड हैंड मोटरसाइकिल कुल कीमती 46700 रुपए दोनों के कब्जे से अवैध रूप से बरामद किया गया।पुलिस ने आरोपी ने एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।