अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय तस्करी के मामले में एक सह आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी प्रमोद कुमार गोड़ को बनारस से गिरफ्तार किया है, जो अवैध कफ सिरफ की सप्लाई करता था।
जानकारी के अनुसार 11 जुलाई 2024 को थाना कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड अंबिकापुर के पास से संजय कोरवा और अनूप कोरवा को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 110 नग अवैध कफ सिरफ, जिसकी कुल कीमत 88 हजार रुपये है, जप्त किया गया था। पुलिस ने इनसे पूछताछ के दौरान माल सप्लाईकर्ता प्रमोद कुमार गोड़ का नाम उजागर किया।गहन पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर प्रमोद कुमार गोड़, निवासी आनंद नगर कॉलोनी, आशानगर, वाराणसी को पकड़ा गया। पूछताछ में प्रमोद ने अवैध कफ सिरफ की तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। प्रमोद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 29 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।