[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड के अंतर्गत 29 स्कूलों में 15 से 18 साल के विद्यार्थियों को 6500 टीकाकरण करना है। शुरुआत 3 जनवरी से किया गया है। चार दिनों में 2500 विद्यार्थियों को टीकाकरण किया गया।राजपुर के डीएवी स्कूल पतरातू में कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही जंग में पहले दिन टीकाकरण के तहत गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम कुंती नेताम एएनएम. एवं सहायक शिक्षक रमेश सोनी, संतोष ठाकुर के द्वारा 15 से 18 साल के छात्र- छात्राओं का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण को लेकर प्रशासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा व स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल के प्राचार्य को टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के साथ ही सहयोग करने के निर्देश भी दिए गए थे। दिए गए निर्देश पर स्कूल में छात्र- छात्राओं को वैक्सीन लगाने के लिए कमरे बनाए गए थे । इसके साथ ही बच्चों को टीकाकरण के बाद आधे घंटे बैठाने की व्यवस्था की गई थी । टीकाकरण के पूर्व स्कूल प्रबंधन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व कर्मचारियों ने छात्र- छात्राओं का हौसला बढ़ाया व टीकाकरण के फायदों से अवगत कराया ।स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी छात्र छात्राओं को पेरासिटामोल की प्रदान किया गया।
बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की ने किया निरीक्षण
डीएवी स्कूल में चल रहे टीकाकरण में बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की ने स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में दवाओं की उपलब्धता व सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ ही टीकाकरण कराने वाले छात्र- छात्राओं से हालचाल जाना। साथ ही जल्द से जल्द टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए टीकाकरण कराने वाले छात्र- छात्राओं से अपने साथियों, परिवारजनों को भी प्रेरित करने की सलाह दी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के आरएचओ अटल यादव, चिकित्सक, कर्मचारी ,एवं स्कूल प्रबंधन के प्राचार्य आशुतोष झा, स्नातकोत्तर शिक्षक अमित जायसवाल एवं शिक्षिका अंकिता पांडे मौजूद रहे।