सूरजपुर: कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह के मार्गदर्शन में शासन के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत जिले में 2 दिनों में 20 हजार 602 आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिसमें जिले के समस्त समस्त आयुष्मान मित्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर ( CHO,S), रोजगार सहायक, सचिवों, आर.एच.ओ.,द्वितीय ए.एन.एम., एन.आर.एल.एम., बैंक सखी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मतानिनों एवं च्वाईस सेंटरों तथा शहरी क्षेत्रों में NULM के सी.आर.पी. दीदीयों तथा शिक्षा विभाग के शिक्षकों के द्वारा छुटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमें कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना कोसम के द्वारा छुटे हुए समस्त हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया गया है, तथा 27 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा।
जिले के समस्त विभाग द्वारा आयोजित विशेष अभियान जिले के गाँव के पंचायत भवन, नगर पंचायत एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जिले के ग्राम पंचायतों में सरपंच, सचिव, मितानिन एवं शहरी क्षेत्र के नगर पंचायत पार्षद व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड की जानकारी ले सकते हैं, तथा नजदिकी च्वाइस सेंटर एवं अस्पताल में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज
हितग्राहियों का आधार कार्ड, राशन कार्ड होना अनिवार्य है। विशेष अभियान अंतर्गत जिले के पात्र ए.पी.एल.कार्ड धारकों के परिवारों को जैसे- शासकीय सेवा में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों एवं अन्य सर्विस में कार्यरत लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा, तथा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र ए.पी.एल. परिवारों को 50 हजार तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है, तथा बी.पी.एल. राशन कार्डधारियों को समस्त पात्र परिवारों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जाता है।
कलेक्टर द्वारा जिले के समस्त आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों से अपिल की गई है कि अपना आयुष्मान कार्ड बनवाये एवं प्रशासन की महत्वकांक्षी योजना का लाभ उठायें। जब भी अस्पताल आये तो अपना राशनकार्ड एवं आधार कार्ड साथ पकड़कर अवश्य रखें।