Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसे शुरू होने में अब 8 दिनों से भी कम का समय बचा है। इस बार भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक के मुकाबले कुछ कम खिलाड़ियों के दल को भेजा गया है जिसमें 117 प्लेयर्स के नाम आधिकारिक तौर पर शामिल किए गए हैं जो विभिन्न खेलों के इवेंट्स में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। इसमें से सबसे बड़ा दल भारत की तरफ से एथलेटिक्स के इवेंट में होने वाला दल शामिल है जिसमें 11 महिला और 18 पुरुष खिलाड़ियों को मिलाकर 29 प्लेयर्स का दल है। इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा दल भारत की तरफ से निशानेबाजी के इवेंट में हिस्सा लेगा जिसमें कुल 21 खिलाड़ी हैं।
एथलेटिक्स में नीरज चोपड़ा, ज्योती यार्राजी और किशोर जेना से सभी को उम्मीदें
एथलेटिक्स के इवेंट में भारत को इस बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है जिसमें कुल मेडल भी आ सकते हैं। इसी में सबसे बड़ा नाम टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का भी शामिल है जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं। वहीं इसके अलावा महिला एथलेटिक्स में 100 मीटर हर्डल्स रेस में हिस्सा लेने वाली ज्योती यार्राजी से है। पुरुषों के 3000 मीटर स्टीपलचेस इवेंट में हिस्सा लेने वाले अविनाथ साबले पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।
यहां पर देखिए पेरिस ओलंपिक 2024 में एथलेटिक्स इवेंट में हिस्सा लेने वाली महिला खिलाड़ी