बलरामपुर:  नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में नगर पालिका परिषद बलरामपुर के 15 वार्डों में 4246 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 2125 महिला एवं 2121 पुरुष मतदाता हैं। नगर पालिका रामानुजगंज में कुल 10514 मतदाता हैं, जिसमें 5315 महिला एवं 5199 पुरुष मतदाता हैं। इसी प्रकार नगर पंचायतों के 15-15 वार्डों में मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे जिसके अंतर्गत वाड्रफनगर में 4776 मतदाता है जिसमें 2431 महिला एवं 2345 पुरुष मतदाता, राजपुर में 3583 मतदाता है जिसमें 1806 महिला एवं 1777 पुरुष मतदाता, कुसमी में 6067 मतदाता है जिसमें 3133 महिला एवं 2934 पुरुष मतदाता हैं। इस प्रकार नगरीय निकाय में कुल 29186 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। जिसमें 14810 महिला एवं 14376 पुरुष मतदाता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!