राकेश कनौजिया
बलरमपुर। बलरामपुर जिले में पशु तस्करी का खेल जारी का मामला सामने आया है ,बीती रात नगरवासियों ने अवैध परिवहन में लगे 4 आरोपियों सहित एक ट्रक समेत 31 नग मवेशियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है ,वही मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ,पूरे मामले पर कुछ पुलिस कर्मियों पर मवेशी तस्करी के लिए पैसे लेने की बात भी सामने आई है ।
जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है जहाँ पर कल बीती रात नगरवासियों ने रात करीब 1 बजे मवेशियों से लदे अवैध ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है ,जानकारी के मुताबिक चार तस्कर स्कार्पियो वाहन में सवार होकर मवेशियों से भरे ट्रक को उत्तरप्रदेश पार करवा रहे थे ,लेकिन इसी दौरान नगरवासियों के सहयोग से मवेशी तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है जिसके बाद पुलिस ने 31 नग मवेशियों से भरा हुआ एक ट्रक और चार आरोपियों को पकड़कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की है ,वही पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाने और बसन्तपुर थाने के कुछ पुलिस कर्मी द्वारा पैसा लेकर मवेशियों की तस्करी कराई जाती है ,वहीँ पुलिस विभाग पर लगे गभीर आरोप को देखते हुए एसडीओपी वाड्रफनगर ने मामले की जाँच करवाने की बात कह रहे है ।