अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज 16 नवंबर को 37 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 7.40 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि घटना में इस्तेमाल की गई लक्जरी गाड़ियां और अन्य सामान मिलाकर कुल 30 लाख रुपये का समान जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध, हुंडई क्रेटा (नंबर CG/13/AG/0995) में पत्थलगांव से गांजा लेकर आ रहे हैं और ग्राम सिलसिला में स्विफ्ट कार (नंबर CG/14/MS/0241) में सवार अन्य दो तस्करों से मिलकर माल खपाने की योजना है। जिसके सूचना पर साइबर सेल और रघुनाथपुर चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने सिलसिला के पास पंचायती रोड पर दोनों कारों को रोका और तलाशी ली।क्रेटा कार से 37 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।इसके अलावा आरोपियों से 87,000 रुपये नकद, 1 iPhone, और 9 अन्य मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि गांजे को पत्थलगांव से सिलसिला लाकर चंदौरा और सूरजपुर में खपाने की योजना थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. .सद्दाम (32), निवासी शांतिनगर, पत्थलगांव
2. नरेश यादव(36), ग्राम तुरखामा, पत्थलगांव
3. संजय पटेल (33), धुमाडांड, चंदौरा
4. प्रेम प्रकाश पटेल (42), परसडीहा, बसंतपुर
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेलने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को मादक पदार्थों की तस्करी या बिक्री की सूचना मिले, तो तुरंत कंट्रोल रूम (मोबाइल: 9479193599, 6264514847) पर सूचित करें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।