सूरजपुर। सूरजपुर जिले की पुलिस ने नशीली दवाओं के विक्रेताओं को नशे की सामग्री खपाने के पहले ही धरदबोचा है, आरोपियों से कब्जे से 5 लाख कीमत के 1000 नग नशीली कफ सिरप बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर  प्रशांत कुमार ठाकुर के कड़े तेवर के बाद से ही जिले की पुलिस निरंतर अवैध कारोबार व सूखा नशा के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही में लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार 07 फरवरी 2025 को चौकी लटोरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि तुलसीनाला के पास चार व्यक्ति बनारस की ओर से आने वाले बस से उतरे है जो अपने पास अवैध नशीली दवाई कफ सिरप रखे है और बिक्री करने के लिए या अन्यत्र कहीं ले जाने के लिए साधन व ग्राहक की तलाश कर रहे है।

चौकी लटोरी पुलिस सूचना की तस्दीक व कार्यवाही के लिए फौरन ग्राम तुलसी नाला पर पहुंची और घेराबंदी कर विकास सिंह राणा पिता विजय सिंह राणा उम्र 30 वर्ष, सूरज सिंह पिता धनेश्वर सिंह उम्र 20 वर्ष व आशीष सिंह उर्फ गोलू पिता गोकुल सिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम केनाबांध, थाना कोतवाली अम्बिकापुर तथा 1 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को पकड़ा जिनके कब्जे से ऑनरेक्स कफ सिरप 1000 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 5 लाख रूपये है। मामले में नशीली कफ सिरप जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले के 1 नाबालिग बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी अरूण गुप्ता, प्रधान आरक्षक रविशंकर किण्डो, आरक्षक अम्बिका मरावी, शोभनाथ कुशवाहा, सुनील एक्का, मनोज सिरदार, भोला केरकेट्टा सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!